लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!
Hindi

लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!

आर्ट वर्क लहंगा
Hindi

आर्ट वर्क लहंगा

आजकल आर्ट वर्क डिजाइन काफी लाइमलाइट में हैं। साड़ियों से लेकर लहंगों तक पर इसे खूब पसंद किया जाता है।इसके साथ आप क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: PTI
जरी वर्क लहंगा
Hindi

जरी वर्क लहंगा

सारा अली खान का ये जरी वर्क लहंगा शादी फंक्शन के लिए बेस्ट है। इसे आप घर की वेडिंग से लेकर सहेली की शादी में पहनकर ग्मैल लुक पा सकती हैं। जरी के साथ पर्ल ज्वेलरी अच्छी लगती है। 

Image credits: PTI
मुगल डिजाइन लहंगा
Hindi

मुगल डिजाइन लहंगा

बोट नेकलाइन ब्लाउज के साथ ये मुगल डिजाइन लहंगा वाकई बहुत सुंदर लग रहा है। ऐसे लहंगे के साथ चोकर स्टाइलिश लगते हैं। साथ ही बन हेयरस्टाइल को चुनें।

Image credits: PTI
Hindi

लहरिया डिजाइन लहंगा

शिल्पा शेट्टी फैशन के मामले में काफी आगे हैं। उनका ये लहरिया डिजाइन लहंगा काफी अट्रैक्टिव है। इसे उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: PTI
Hindi

बंधेज प्रिंट लहंगा

ट्रेडिशनल स्टाइल आउटफिट में बंधेज प्रिंट काफी आगे हैं। ब्रॉड बॉर्डर के साथ इस तरह के सिंपल लहंगे डीसेंट लगते हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

स्टार एंब्रायडरी लहंगा

अनन्या पांडे के इस लहंगे पर सितारों वाली एंब्रायडरी है। इसके साथ डीप नेक नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज हॉट लग रहा है। लाइट ज्वेलरी के साथ आप ऐसे लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

गर्लिश लुक के लिए कटरीना कैफ का ये फ्लोरल प्रिंट लहंगा बेस्ट चॉइस है। पहनने में हल्के होने के साथ-साथ ये ट्रेंडी लगते हैं। इसमें आप लहंगे में जेब भी लगवा सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

लखनवी शेड में लगेंगी कमाल

माधुरी का ये लहंगा आपको एवरग्रीन लुक दे सकता है। इस तरह का लखनवी शेड लहंगा हर लड़की पर कमाल लगेगा। ये देखने में भी काफी हैवी लगते हैं। 

Image credits: PTI

सहेली की शादी में होगा चर्चा ! जब पहनेंगी मालविका मोहानन की साड़ियां

पाकिस्तान की ये ऐक्ट्रेस Lawyer भी है, रानियों जैसी है लाइफस्टाइल 

क्रिसमस के लिए बेस्ट हैं नेहा धूपिया की ये रेड ड्रेस !

Christmas Cake: प्लम केक की बढ़ी डिमांड,बिना अंडे के यूं करें तैयार