क्रिसमस के लिए बेस्ट हैं नेहा धूपिया की ये रेड ड्रेस!
Image credits: our own
फैशनिस्टा हैं नेहा
नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक हैं। ऑन-स्क्रीन हो, ऑफ-स्क्रीन हो या सोशल मीडिया पर, उनका हर लुक बेहद इंस्पायरिंग होता है
Image credits: our own
वन साइड ऑफ़ स्लीव्स
अगर आपको क्रिसमस पार्टी में जाना है, तो नेहा की यह आउटफिट परफेक्ट चॉइस रहेगी। इसमें कंफर्ट के साथ ही ग्लैमर कोशंट बना रहेगा। वन साइड ऑफ स्लीव्स बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी
Image credits: our own
रेड मैक्सी ड्रेस विद बेल्ट
नेहा धूपिया ने खुद को रेड कलर की मैक्सी ड्रेस में खुद को स्टाइल किया। जिसने उनके आउटफिट में स्ट्रक्चर एड किया।
Image credits: our own
वन पीस मैक्सी गाउन
आप अगर कूल स्टाइल पसंद करती है, तो इस ड्रेस को वॉरड्रोब का हिस्सा जरूर बनाएं। नेहा ने मैक्सी गाउन पर हेवी चोकर पहना है और इस लुक में वो गॉर्जियस लग रही हैं
Image credits: our own
स्लिटेड ड्रेस विद श्रग
नेहा ने स्लिटेड ड्रेस के क साथ श्रग कैरी किया है सेंटर पोर्टेड स्लीक हेयरस्टाइल उन्हें गलैमरस बना रही है।
Image credits: our own
मैक्सी ड्रेस विद कोट
अगर आपको स्टाइलिश और सोबर ड्रेस पसंद है तो नेहा का लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा। नेहा ने बालों को खुला रखा है आप चाहें तो पोनी बना कर स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
Image credits: our own
इंडो वेस्टर्न
इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में नेहा के गले का चोकर उन्हें परफेक्ट बना रहा है इस लुक को क्रिसमस पार्टी में ट्राई करें , लोग कहेंगे वाओ।