Lifestyle

पाकिस्तान की ये ऐक्ट्रेस Lawyer भी है, रानियों जैसी है लाइफस्टाइल

Image credits: our own

बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं मावरा

पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मावरा होकेन  ने 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपने रोल 'सरू' से सभी का दिल जीत लिया था ।


 

 
 

Image credits: our own

लॉयर हैं मावरा

मावरा एक वकील और बिजनेसवुमन भी हैं। मावरा ने लंदन के फेमस विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली है और हर बात पर वो काफी मुखर हैं। 

Image credits: our own

एक एपिसोड की फीस लाखों में

मावरा हुसैन पाकिस्तानी शोबिज की अमीर अदाकारा मानी जाती हैं।  मावरा अपने सीरियल्स में हर एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। 

 

Image credits: our own

मॉडलिंग से अर्निंग

मॉडलिंग से मावरा ने एक्टिंग में कदम रखा था। मावरा मॉडलिंग के जरिये भी बेहतरीन आमदनी करती हैं। 

 

Image credits: our own

बिज़नेस वुमन है मावरा

मावरा हुसैन ने अपनी बहन उर्वा हुसैन के साथ UXM नाम के कपड़ों के ब्रांड के बिजनेस से भी मोटा मुनाफा कमाती हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मावरा की टोटल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये  है। 

Image credits: our own

करोड़ों का घर

मावरा हुसैन के पास खुद का बहुत ही आलीशान घर है।  उन्होंने अपने घर में आराम की हर चीज शामिल हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: our own

लग्ज़री कार की शौक़ीन हैं मावरा

मावरा के कार कलेक्शन में काले रंग की टोयोटा फार्च्यूनर, 39 लाख पाकिस्तानी रुपये की होन्डा सिविक, 40 लाख की टोयोटा इनोवा के साथ 30 लाख की टोयोटा कोरोला जैसी शानदार कारें शामिल हैं। 

Image credits: our own

क्रिसमस के लिए बेस्ट हैं नेहा धूपिया की ये रेड ड्रेस !

Christmas Cake: प्लम केक की बढ़ी डिमांड,बिना अंडे के यूं करें तैयार

पापा की परी लगेगी संस्कारी, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे 10 सलवार कमीज

अंबानी से ज्यादा महंगी कारों के मालिक ये अरबपति,100 करोड़ का कलेक्शन