Christmas Cake: प्लम केक की बढ़ी डिमांड,बिना अंडे के यूं करें तैयार
Hindi

Christmas Cake: प्लम केक की बढ़ी डिमांड,बिना अंडे के यूं करें तैयार

क्रिसमस पर घर पर बनाएं केक
Hindi

क्रिसमस पर घर पर बनाएं केक

क्रिसमस पर केक की डिमांड होती है,ऐसे में अगर आप अंडे वाला केक नहीं खाते हैं तो घर पर केक तैयार जी भरकर खा सकते हैं। आज हम आपको आसान रेसिपी बताएंगे।

Image credits: our own
केक बनाने के लिए जरूरी सामान
Hindi

केक बनाने के लिए जरूरी सामान

250 ग्राम मैदा
200 गाम ड्राई आलू बुखारे
200 मक्खन और किशमिश
400 ग्राम कन्डेन्सड मिल्क
100 ग्राम ब्राउन शुगर
100 ग्राम आइसिंग शुगर
100 ग्राम अखरोट
50 ग्राम टूटी फ्रूटी
10-12 बदाम

 

Image credits: our own
केक के लिए इन चीजों की आवश्यकता
Hindi

केक के लिए इन चीजों की आवश्यकता

1 छोटा चम्मच संतरे और नींबू का जैस्ट
7-8 इलायची और 1\2 टुकड़ा दालचीनी
2 लौंग
4-5 पिंच जायफल
4-5 काली मिर्च
2 छोटे चम्मच वनीला एसेंस
2 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
आधा कप दूध 


 

Image credits: our own
Hindi

आलू बुखारा के निकालें बीच

आलू बुखारा के बीज निकाल छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके अखरोट और किशमिश को भी टुकड़ों में काट लें। फिर लौंग,दालचीनी,जायफल और काली मिर्च को पीस लें। 

Image credits: our own
Hindi

मैदा-बेकिंग पाउडर करें मिक्स

अब एक बाउल में मैदा और बेकिंग पाउडर को छन्नी से छानकर मिक्स करें। इसके बाद अलग बाउल में बटर,ब्राउन-आइसिंग शुगर को  फेंटे इसमें कन्डेन्सड मिलाकर फिर से फेंटे। 
 

Image credits: our own
Hindi

मैदा में मिक्स करें बैटर

अब मैदे में बैटर मिलाएं। अब पिसे मसाले,जेस्ट,आलु बुखारे,टूटी फ्रूटी,अखरोट और वनीला एसेन्स को इसमें मिक्स करें। कैक बेटर तैयार हो गया है इसे बेक करें। 
 

Image credits: our own
Hindi

बैक करने से पहले लगाएं बटर पेपर

 शेप के अनुसार बटर पेपर लगाएं और बेटर को स्प्रेड करें। इसके ऊपर जो लगाना हो उसे लगाएं फिर अवन में 180 C पर प्रिहीन करके 35 मिनट के लिए केक रख दें। 

Image credits: our own
Hindi

सर्व करें केक

केक पकने के बाद टूथपिक से चेक करें। अगर ये क्लीन बाहर आ गई है तो आपका केक तैयार  है। इसे आप ऊपर से सजा सकती हैं और मेहमानों को प्लेट में सर्व करें। 

Image credits: our own

पापा की परी लगेगी संस्कारी, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे 10 सलवार कमीज

अंबानी से ज्यादा महंगी कारों के मालिक ये अरबपति,100 करोड़ का कलेक्शन

सास के आगे बहू लगेगी फीकी,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit के 10 आउटफिट

क्रिसमस पर लास्ट मूमेंट यूं करें होम डेकोरेशन,काम आएंगी ये 10 Hacks