BF हो जाएगा लट्टू,जब फंक्शन में पहनेंगी Manushi Chhillar से 8 ब्लाउज
Hindi

BF हो जाएगा लट्टू,जब फंक्शन में पहनेंगी Manushi Chhillar से 8 ब्लाउज

फैदर स्लीव ब्लाउज
Hindi

फैदर स्लीव ब्लाउज

मानुषी छिल्लर ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। वहीं यूनिक लुक के लिए उन्हें फैदर जैकेट कैरी की है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram-manushi_chhillar
V-नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

V-नेक ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल ब्रेस्ट पर वी नेक ब्लाउज काफी प्यारा लगता है। अगर आप लहंगे के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस वियर करना ना भूलें। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट पैर्टन पर मानुषी छिल्लर का ये ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। जहां पतली स्लीव्स के साथ नीचे की ओर एक्सट्रा स्ट्रिप जोड़ी गई है। आप ये ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पिंक एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज में मानुषी छिल्लर फैशन गोल्स दे रही हैं। उन्होंने लुक को सिंपल रखते हुए गोल्डन इयरिरंग्स और बैंगल्स कैरी किए हैं। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar
Hindi

राउंड नेक बैक ब्लाउज

ब्लाउज की के लिए फ्रंट लुक जितना खास होता है उतना बैक भी। ऐसे में मानुषी छिल्लर के राउंड नेक ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्लीक बन और इयररिंग्स पेयर किये हैं। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज

व्हाइट फेदर साड़ी संग मानुषी छिल्लर का स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बना पर्क वर्क ब्लाउज प्यारा लग रहा है। फंक्शन के लिए रेडीमेड ऐसा ब्लाउज  मिल जाएगा। साथ में चोकर नेकलेस खिलेगा।

Image credits: instagram-manushi_chhillar
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर मानुषी जैसा मिरर वर्क ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप प्लेन और हैवी साड़ी संग टीमअप कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar
Hindi

स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन

अगर कंधे चौड़े हैं तो मानुषी छिल्लर जैसा स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस चुनें। ये रॉयल लुक देने के साथ अट्रेक्टिव लगते हैं। 

Image credits: instagram-manushi_chhillar

ननद रानी ने पार की हदें,हल्दी में Isha Ambani ने पहना लाखों का लहंगा

शादी से भी लग्जरी होगा अनंत-राधिका का हनीमून,बुक किया प्राइवेट आइलैंड!

लहंगा-सूट या साड़ी, राधिका मर्चेंट की हल्दी से रिक्रिएट करें ये 4 Look

Wow! गोल्डन आउटफिट में बहू से ज्यादा चमचमाती नज़र आईं सास Nita Ambani