4.8 फिट हाइट में लगेंगी क्यूट, होली में पहनें नेहा कक्क्ड़ जैसे सूट
lifestyle Mar 23 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
व्हाइट शरारा सूट
नेहा ने व्हाइट शरारा सूट पहना है। होली के दिन के लिए ये ऑउटफिट एकदम परफेक्ट रहेगा। Myntra पर इस तरह का सूट आपको 2500 तक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
ओलिव कुरता सेट
ओलिव कलर के कुर्ता सेट पर नेहा ने कंट्रास्ट मजेंटा दुपट्टा पहना है। ये सूट पॉकेट फ्रेंडली है। मीशो पर इस तरह का सूट 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल कुर्ता सेट
गर्मी के लिए ये फ्लोरल कुरता सेट बहुत ही कम्फर्टेबल रहेगा। ये आपकी पॉकेट के अनुकूल है और इसका कॉपी सूट 1000 से 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया कुर्ता सूट
फ्यूशिया कलर का कुर्ता सेट किसी भी त्यौहार के लिए परफेक्ट होता है। ishin ब्रांड में इस तरह का कुर्ता सेट आपको 1500 से 2000 तक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
पिंक कुर्ता सूट
पिंक कलर के कॉटन कुर्ता सेट में नेहा बहुत ही डिसेंट लग रही हैं। गर्मी के लिए इस तरह का कुर्ता सेट आरामदायक है। इस कुर्ता सेट की कॉपी मीशो पर 800 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
बनारसी कुर्ता सेट
नेहा ने ग्रीन और फ्यूशिया कंट्रास्ट का कुर्ता सेट पहना है। बालों में झूमर के साथ उनका लुक किसी महारानी जैसा लग रहा है। इस तरह का सूट Myntra पर 3500 तक मिल जाएगा
Image credits: stockphoto
Hindi
वाइट शरारा सूट
नेहा ने वाइट शरारा सूट के साथ येलो फ्लोरल दुपट्टा पहना है। होली के लिए ये मैच एकदम परफेक्ट रहेगा। मीशो पर इस तरह का सूट 1000 रुपये में मिल जाएगा।