नो कन्फ्यूज़न- ये कोई बॉलीवुड की पार्टी नहीं होली पार्टी है.....
lifestyle Mar 23 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
प्री होली पार्टी का खुमार
लखनऊ में प्री होली पार्टी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। शहर में जगह-जगह प्री होली सेलिब्रेशन चल रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
वुमंस पार्टी
पार्टी महिलाओं के लिए ऑर्गेनाइज की गई थी, इस पार्टी को ऑर्गेनाइज करने वाली सुरभि अग्रवाल थी। इस पार्टी में महिलाओं ज़ोर शोर से शिरकत किया।
Image credits: our own
Hindi
होली थीम पर सजावट
पार्टी में रंग गुलाल पिचकारी, कलर बम, फ्लावर शॉवर के साथ-साथ खाने पीने का खास इंतजाम था, साथ ही रूफ टॉप पर सजावट भी थीम पर की गयी थी।
Image credits: our own
Hindi
ढोलक की धप पर नाच
पार्टी में ढोलक का भी इंतजाम था कई महिलाओं ने ढोलक बजाय और ढोलक की ताल पर बॉलीवुड सोंग्स के साथ डांस किया
Image credits: our own
Hindi
एथनिक और वेस्टर्न का फ्यूजन
पार्टी में एथनिक और वेस्टर्न ड्रेस का फ्यूजन देखने को मिला , महिलाओं ने रंग बिरंगी साड़ी पर गॉगल पहन कर ठुमका लगाया
Image credits: our own
Hindi
कलरफुल ड्रेस कोड
पार्टी का ड्रेस कोड था कलरफुल ड्रेस। वही ये पार्टी 5 घंटे तक चली जिसमें महिलाओं ने रंग गुलाल नाच गाने का भरपूर तरह से लुत्फ उठाया।
Image credits: our own
Hindi
सखियों संग रंग गुलाल
ऐसी ही एक प्री होली पार्टी लखनऊ के गोमतीनगर के नक्षत्र होटल में आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने अपनी सखी सहेलियों संग होली सेलिब्रेशन में जम कर एन्जॉय किया।