Lifestyle

नो कन्फ्यूज़न- ये कोई बॉलीवुड की पार्टी नहीं होली पार्टी है.....

Image credits: our own

प्री होली पार्टी का खुमार

लखनऊ में प्री होली पार्टी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। शहर में जगह-जगह प्री होली सेलिब्रेशन चल रहे हैं।

 

Image credits: our own

वुमंस पार्टी

पार्टी महिलाओं के लिए ऑर्गेनाइज की गई थी,  इस पार्टी को ऑर्गेनाइज करने वाली सुरभि अग्रवाल थी। इस पार्टी में महिलाओं ज़ोर शोर से शिरकत किया। 

 

Image credits: our own

होली थीम पर सजावट

 पार्टी में रंग गुलाल पिचकारी, कलर बम, फ्लावर शॉवर  के साथ-साथ खाने पीने का खास इंतजाम था, साथ ही रूफ टॉप पर सजावट भी  थीम पर की गयी थी। 

 

Image credits: our own

ढोलक की धप पर नाच

पार्टी में ढोलक का भी इंतजाम था कई महिलाओं ने ढोलक बजाय और ढोलक की ताल पर बॉलीवुड सोंग्स के साथ डांस किया

Image credits: our own

एथनिक और वेस्टर्न का फ्यूजन

पार्टी में एथनिक और वेस्टर्न ड्रेस का फ्यूजन देखने को मिला , महिलाओं ने रंग बिरंगी साड़ी पर गॉगल पहन कर ठुमका लगाया 

Image credits: our own

कलरफुल ड्रेस कोड

पार्टी का ड्रेस कोड था कलरफुल ड्रेस। वही ये  पार्टी 5 घंटे तक चली जिसमें महिलाओं ने रंग गुलाल नाच गाने का भरपूर तरह से लुत्फ उठाया।

 

Image credits: our own

सखियों संग रंग गुलाल

ऐसी ही एक प्री होली पार्टी लखनऊ के गोमतीनगर के नक्षत्र होटल में आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने अपनी सखी सहेलियों संग होली सेलिब्रेशन में जम कर एन्जॉय किया।

 

Image credits: our own

समर में दिखेंगी कूल,पहनें Avneet Kaur के Suit Design

होली पर बिन खोवा यूं बनाएं मिल्क केक,गेस्ट पूछेंगे रेसिपी

लखनऊ की ये गोल्ड गुझिया चर्चा में, दाम सुन चकरा जाएगा सिर

Holi पर हुड़दंग से है बचना तो अपनाएं ये टिप्स