Hindi

समर में दिखेंगी कूल,पहनें Avneet Kaur के Suit Design

Hindi

डिजाइनर सूट

अवनीत कौर सॉटिन व्हाइट डिजाइनर सूट में कहर ढा रही हैं। कुछ यूनिक पहनने का मन हैं तो इसे चुनें। मिनिमल मेकअप के साथ इस में अप्सरा से कम नही लगेंगी। 

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तानी सूट

गर्मी ज्यादा लगती हैं तो अवनीत कौर की तरह लूज स्लीव्स वाले पाकिस्तानी सूट ट्राई करें। समर में ये सूट डिजाइन स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन शरारा सेट

कॉटन शरारा सेट भी ऑफिस वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते और गर्मी से भी बचाते हैं आप मिनिमल मेकअप और पोनीटेल के साथ लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पटियाला सूट

गर्मियों में पटियाला सूट से कंफर्ट संग ग्लैम लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने पिंक सूट कैरी किया है आप भी पेस्टल या लाइट में न्यूड सैंडल के साथ ऐसा सूट पहनकर कहर ढा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

वर्किंग वुमन गर्मियों में अवनीत का प्रिंटेड अनारकली सूट पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ सेसी लग रहा है। आप स्टाइलिंग के लिए हैवी इररिंग्स टीमअप करें।

Image credits: insta
Hindi

गरारा सेट

घर में किसी की शादी आने वाली है तो आप एक्ट्रेस के गरारा सेट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आजकल डीपनेक में ऐसी डिजाइन खूब पसंद की जा रही है। मिनिमल मेकअप के साथ आखिरी टचअप दें।

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

शरारा सेट में अवनीत कमाल लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट एंब्रॉयडरी कुर्ती को मैचिंग शरारा और सेटल मेकअप संग टीमअप किया है जो गजब लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

होली पर बिन खोवा यूं बनाएं मिल्क केक,गेस्ट पूछेंगे रेसिपी

लखनऊ की ये गोल्ड गुझिया चर्चा में, दाम सुन चकरा जाएगा सिर

Holi पर हुड़दंग से है बचना तो अपनाएं ये टिप्स

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के 8 Blouse Design