Vat Savitri 2024 में दिखेंगी चांद से ज्यादा सुंदर,कैरी करें 9 रेड सूट

Lifestyle

Vat Savitri 2024 में दिखेंगी चांद से ज्यादा सुंदर,कैरी करें 9 रेड सूट

Image credits: Pinterest
<p>वट सावित्री पूजा में आप रेड सिल्क सूट कैरी कर सकती है। यहां बॉटम में फ्लोरल प्रिंट वर्क दिया गया है। स्क्वायर कट गला -पैंट लुक पूरा कर रहे है। आप गोल्डन इयरिरंग्स कैरी कर सकती है।</p>

रेड सिल्क सूट

वट सावित्री पूजा में आप रेड सिल्क सूट कैरी कर सकती है। यहां बॉटम में फ्लोरल प्रिंट वर्क दिया गया है। स्क्वायर कट गला -पैंट लुक पूरा कर रहे है। आप गोल्डन इयरिरंग्स कैरी कर सकती है।

Image credits: Pinterest
<p>अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अनारकली सूट विद डोगरी सलवार कैरी कर सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। आप हैवी बन और लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल करें।</p>

अनारकली विद डोगरी सलवार

अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अनारकली सूट विद डोगरी सलवार कैरी कर सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। आप हैवी बन और लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
<p>न्यूली ब्राइड पर जॉर्जट फैब्रिक का रेड शरारा सेट भी अच्छा लगेगा। सूट में शाइनी गोल्डन वर्क है। साथ में सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स चार चांद लगा रहे हैं। आप भी ये पहन सकती हैं।</p>

रेड जॉर्जेट शरारा

न्यूली ब्राइड पर जॉर्जट फैब्रिक का रेड शरारा सेट भी अच्छा लगेगा। सूट में शाइनी गोल्डन वर्क है। साथ में सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स चार चांद लगा रहे हैं। आप भी ये पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

रेड प्रिंटेड सूट

गर्मी की वजह से सिंपल लुक चाहती हैं तो रेड प्रिंटेड सूट पहनें। बाजार में 1k में इस पैर्टन के कई सूट मिल जाएंगी। साथ में रेयेन पैंट अच्छी लगेगी। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें।

Image credits: Pinterest

फ्लेयर कुर्ती विद धोती

फ्लेयर कुर्ती के साथ भी स्टाइलिश लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस तरह के सूट कई न्यू पैर्टन पर आपको मिल जाएंगे। कुर्ती हैवी है तो जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest

एंब्रॉयडर्ड कुर्ती

अगर कुछ पार्टी वियर ढूंढ रही है तो एंब्रॉयर्ड पैर्टन पर ए लाइन सूट चुनें। साथ में हैवी दुपट्टा चार चांद लगाएगा। आप सिल्वर जूलरी और स्ट्रेट हेयर के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

हैवी वर्क सूट डिजाइन

अगर आप न्यूली मैरिड है और साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क पर ऐसा सूट कैरी कर सकती है। ये स्टाइलिश लगने के साथ सभी का ध्यान खींचेगा। साथ में गोल्डन चांदबालियों टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest

चंदेरी सिल्क पटियाला सूट

कोईन फंक्शन हो पटियाला सूट का जवाब नहीं है। आप भी चंदेरी सिल्क पर सिल्वर थ्रेड किया हुआ ऐसे सूट चुन सकती हैं। साथ में हैवी लॉन्ग इयररिंग्स कमाल लगेंगे। 

Image credits: Pinterest

हानिया आमिर के कराची सूट पहनकर लूट लेंगी महफ़िल,तीसरे पर तो दिल आ जाएगा

दबंग गर्ल छोड़ दिखेंगी शहजादी, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 हैवी सूट

मोहल्ले में लग जाएगी लाइन,जब पहनेंगी डेज़ी शाह के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, जब पहनेंगी Asha Sharath सी 7 साड़ी