Lifestyle
वट सावित्री पूजा में आप रेड सिल्क सूट कैरी कर सकती है। यहां बॉटम में फ्लोरल प्रिंट वर्क दिया गया है। स्क्वायर कट गला -पैंट लुक पूरा कर रहे है। आप गोल्डन इयरिरंग्स कैरी कर सकती है।
अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अनारकली सूट विद डोगरी सलवार कैरी कर सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। आप हैवी बन और लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल करें।
न्यूली ब्राइड पर जॉर्जट फैब्रिक का रेड शरारा सेट भी अच्छा लगेगा। सूट में शाइनी गोल्डन वर्क है। साथ में सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स चार चांद लगा रहे हैं। आप भी ये पहन सकती हैं।
गर्मी की वजह से सिंपल लुक चाहती हैं तो रेड प्रिंटेड सूट पहनें। बाजार में 1k में इस पैर्टन के कई सूट मिल जाएंगी। साथ में रेयेन पैंट अच्छी लगेगी। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें।
फ्लेयर कुर्ती के साथ भी स्टाइलिश लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस तरह के सूट कई न्यू पैर्टन पर आपको मिल जाएंगे। कुर्ती हैवी है तो जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर कुछ पार्टी वियर ढूंढ रही है तो एंब्रॉयर्ड पैर्टन पर ए लाइन सूट चुनें। साथ में हैवी दुपट्टा चार चांद लगाएगा। आप सिल्वर जूलरी और स्ट्रेट हेयर के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप न्यूली मैरिड है और साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क पर ऐसा सूट कैरी कर सकती है। ये स्टाइलिश लगने के साथ सभी का ध्यान खींचेगा। साथ में गोल्डन चांदबालियों टीमअप करें।
कोईन फंक्शन हो पटियाला सूट का जवाब नहीं है। आप भी चंदेरी सिल्क पर सिल्वर थ्रेड किया हुआ ऐसे सूट चुन सकती हैं। साथ में हैवी लॉन्ग इयररिंग्स कमाल लगेंगे।