मोहल्ले में लग जाएगी लाइन,जब पहनेंगी डेज़ी शाह के 8 ब्लाउज डिज़ाइन
Image credits: Facebook
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
डेज़ी ने राउंड नेक एल्बो स्लीव्स एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के गले की डिजाइन चोकर की तरह बनी हुई है इसलिए गले में ज्वेलरी पहनने की ज़रूरत ही नहीं है।
Image credits: Facebook
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन
डेज़ी ने फ्रंट लुक बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन पहना है । अगर आप की साड़ी या लहंगे का ब्लाउज हैवी एम्ब्रॉइडर्ड है तो आप टेलर से कहकर इस तरह का डिजाइन आसानी से बनवा सकती हैं।
Image credits: Facebook
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
लहंगे के लिए आप डेजी का बैकलेस रिबन क्नॉट ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं, लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज सुंदर भी लगता है और ग्लैमरस भी।
Image credits: Facebook
वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
अगर आप थोड़ा क्रिएटिव ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं तो डेजी की तरह वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं जो देखने में काफी यूनिक है।
Image credits: Facebook
रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
डेज़ी ने नेट का हेवी एंब्रायडर्ड वी नेक ब्लाउज पहना है। रफल स्लीव्स उनके ब्लाउज डिजाइन को एनहांस कर रही है। कोई भी ट्रेलर इस तरह का ब्लाउज आसानी से डिजाइन कर देगा।
Image credits: Facebook
रफल ब्लाउज डिज़ाइन
अगर आप अपने लहंगे के साथ इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो डेजी की तरह रफल ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में भी है।
Image credits: Facebook
हॉल्टर नेक डिजाइन
लहंगे के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर लगता है। डेजी के एंब्रायडर्ड हॉल्टर नेक ब्लाउज पर नीचे की तरफ मोतियां लगी हैं, आप चाहे तो टैसल भी लगवा सकती हैं।