Hindi

हानिया आमिर के कराची सूट पहनकर लूट लेंगी महफ़िल,तीसरे पर तो दिल आ जाएगा

Hindi

पिंक कराची सूट

हानिया ने पिंक कलर का फ्लोरल पाकिस्तानी सूट पहना है जो बेल स्लीव्स है और स्लीव्स पर कट वर्क है। गर्मियों के लिए कॉटन का यह कराची सूट बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू कराची सूट

ब्लू कराची सूट पर हानिया ने फ्लेयर्ड प्लाजो पहना है। सूट पर फाइन व्हाइट एंब्रॉयडरी है। हानिया ने मैचिंग इयररिंग्स और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक पाकिस्तानी सूट

ब्लैक  पाकिस्तानी सूट पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है।  हानियां ने शरारे और हेवी एंब्रायडर्ड दुपट्टे के साथ पर किया है।  बालों की ब्रेड रोजी मेकअप और मोतियों की ज्वेलरी से टीम अप किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक पाकिस्तानी सूट

पिंक कलर के पाकिस्तानी सूट पर थ्रेड एंब्रॉयडरी और कट वर्क है। हानिया ने ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है जिसमें टैसल लगे हुए हैं। मोतियों की ज्वेलरी से हानियां ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर कराची सूट

गर्मियों के दिनों में पेस्टल कलर सूदिंग लगता है।हानिया ने हेवी एंब्रायडर्ड पेस्टल कराची सूट पहना है।ट्रेंडिंग ज्वैलरी, मिनिमल मेकअप का खुले बालों से हानियां ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो पाकिस्तानी सूट

हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए हानिया का पीला कराची सूट एकदम परफेक्ट है। हानिया ने मोतियों की माला और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टील ब्लू पाकिस्तानी सूट

अगर आप शादी या किसी ग्रैंड इवेंट में पहनने के लिए हैवी सूट तलाश रही है तो हानिया का यह टील ब्लू पाकिस्तानी सूट एकदम परफेक्ट है। इसके साथ चांद बाली बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest

दबंग गर्ल छोड़ दिखेंगी शहजादी, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 हैवी सूट

मोहल्ले में लग जाएगी लाइन,जब पहनेंगी डेज़ी शाह के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, जब पहनेंगी Asha Sharath सी 7 साड़ी

रेबोट बहू Ridhima Pandit के 7 सूट लें खरीद,खुशी से झूम उठेगा वार्डरोब!