Lifestyle

दबंग गर्ल छोड़ दिखेंगी शहजादी, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 हैवी सूट

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

कलीदार अनारकली सूट

फ्लेयर्ड ब्लैक गोल्डन अनारकली सूट किसी खास फंक्शन में रंग जमा देगा। आपको ऐसे कलीदार अनारकली सूट 2 से 3 हजार की कीमत में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

प्लीटेड स्ट्रेट कुर्ता

वी नेकलाइन वाले सूट के फ्रंट में प्लीटेड लुक दिया है। स्ट्रेट कुर्ते में हल्का मिरर वर्क सूट को रॉयल लुक दे रहा है।  

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

काफ्तान सूट

सिल्वर प्रिंटेड काफ्तान सूट में स्क्वायर नेकलाइन में हैवी जरी वर्क नज़र आ रहा है। सोनाक्षी ने लुक को इनहेंस करने के लिए सिल्वर ड्रॉप झुमकी पेयर की हैं। 

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

वेलवेट सूट

एम्ब्रॉडर्ड ब्लू वेलवेट सूट में गोल्डन वर्क सूट को हैवी लुक दे रहा है। कुर्ते की वी नेकलाउन में हैवी वर्क नज़र आ रहा है। आप ऐसे सूट के साथ स्लीकी बन बना राजकुमारी जैसी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

फ्लोर लेंथ अनारकली

ब्लैक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में ऑर्गेंजा दुपट्टा और बॉर्डर में गोल्डन वर्क सोनाक्षी पर फब रहा है। अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे सूट जरूर वियर करें।  

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

एम्ब्रॉयडर्ड फुल स्लीव सूट

सोनाक्षी सिन्हा ने स्ट्रेट फ्रंट एम्ब्रॉयडर्ड कुरता संग वेवी हेयर लुक पिकअप किया है। मिनिमल मेकअक के साथ ऐसे लुक में आप छोटा फंक्शन आसानी से अटैंड कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सूट

समर लुक को रिप्रेजेंट करते हुए थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सूट वाकई हमेशा वाइब्रेंट फीलिंग देते हैं। आपकी सोनाक्षी जैसा सूट पहन खिली-खिली दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/Sonakshi Sinha

मोहल्ले में लग जाएगी लाइन,जब पहनेंगी डेज़ी शाह के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, जब पहनेंगी Asha Sharath सी 7 साड़ी

रेबोट बहू Ridhima Pandit के 7 सूट लें खरीद,खुशी से झूम उठेगा वार्डरोब!

डोल उठेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी दिव्या पिल्लई सी 7 साड़ी