दो मिनट में होगा रिश्ता क़ुबूल, ईद-उल-अधा में पहनें आमना शरीफ के सूट
Image credits: Instagram
पिंक कुर्ता सेट
ईद में लाइट शेड कुर्ता सेट पहनना चाहती हैं तो आमना का कॉटन पिंक कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं।आमना ने सिल्वर हाई हील, कानों में चांद बाली और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
येलो कुर्ता सेट
आमना ने पीले रंग का कुर्ता सेट पहना है जिस पर चिकनकारी वर्क है।मैचिंग इयररिंग, खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है। ईद में यह सूट पहन कर आप हुस्न परी लगेंगी।
Image credits: Instagram
फ्लोरल कुर्ता सेट
अगर आप रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं तो ईद के दिन आमना का फ्लोरल कुर्ता सेट पहन सकती हैं। आमना ने मैचिंग इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
यलो एम्ब्रॉइडर्ड कुरता सेट
यलो कलर के एम्ब्रॉइडर्ड कुरता सेट में आप शहज़ादी लगेंगी। आमना ने नेट का दुपट्टा, खुले बाल और हेवी इयर रिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
अंगरखा कुर्ता सेट
अगर आप प्रिंसेस लुक चाहती हैं तो ईद के दिन आमना का यह अंगरखा कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। आमना ने हैवी इयररिंग, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
नेवी ब्लू कुर्ता सेट
ईद के दिन कंफर्टेबल रहना हैं तो आमना शरीफ का नेवी ब्लू लेस इंसर्ट पेंट कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। आमना ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक एंब्रायडर्ड शरारा सेट
अगर आप ईद के दिन हैवी कुर्ता सेट पहनना चाहती हैं तो आमना शरीफ का यह एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।