चांद सा रौशन होगा चेहरा,जब फॉलो करेंगी तेजस्वी प्रकाश की ब्यूटी टिप्स
Hindi

चांद सा रौशन होगा चेहरा,जब फॉलो करेंगी तेजस्वी प्रकाश की ब्यूटी टिप्स

टीवी की मोस्ट फैशनेबल एक्ट्रेस हैं तेजस्वी
Hindi

टीवी की मोस्ट फैशनेबल एक्ट्रेस हैं तेजस्वी

तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका फैशन सेंस कमाल है।

Image credits: Instagram
स्किन का खास ख्याल रखती है तेजस्वी
Hindi

स्किन का खास ख्याल रखती है तेजस्वी

तेजस्वी की स्किन कुदरती तौर पर बहुत खूबसूरत और यूथफुल है ।इसके बावजूद वह अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं।

Image credits: Instagram
होम रिमेडी पर भरोसा करती है तेजस्वी
Hindi

होम रिमेडी पर भरोसा करती है तेजस्वी

तेजस्वी महंगे  प्रोडक्ट, ब्यूटी पार्लर या सलून में जाने के बजाय होम रेमेडीज पर भरोसा करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

होम फेशियल करती हैं तेजस्वी

तेजस्वी अपने फेस पर ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिक्स करके 2 मिनट तक क्लींजिंग करती है। फिर चेहरा साफ कर लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्किन को एक्सफोलिएट करती है तेजस्वी

दूसरे स्टेप में तेजस्वीअपने फेस को एक्सफोलिएट करती है यानी स्क्रब करती हैं और इसके लिए वह कॉफी नारियल तेल और शुगर का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्किन मसाज

तीसरे स्टेप में बचे हुए तेल से तेजस्वी स्किन  का मसाज करती हैं और फिर चेहरा साफ करके कुछ देर तक स्टीम लेती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसन और दही का फेस पैक

लास्ट और आखिरी स्टेप में तेजस्वी बेसन और दही को मिक्स करके फेस पैक तैयार करती हैं और चेहरे पर अप्लाई करती हैं जब पैक ड्राई हो जाता है तो चेहरे को वश कर लेती हैं।

Image credits: Instagram

भारत की सबसे फ्लॉप ऐक्ट्रेस, कमाती है करोड़ों, 500 करोड़ नेट वर्थ

कर्वी फिगर पर लट्टू होगा BF, बस फॉलो करें Tejasswi Prakash का सीक्रेट

पति के दिल पर करेंगी राज , जब पहनेंगी कंगना रनौत से 8 सूट

झट मंगनी पट ब्याह होगा, जब पहन के निकलेंगी करीना कपूर सी 8 साड़ी