Lifestyle

जब जया बनी अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर के प्यार की दुश्मन,रखी थी ये शर्त

Image credits: social media

48 साल के हुए अभिषेक बच्चन

 

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं वे 48 साल के हो चुके हैं उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर दमदार छाप छोड़ी है।

Image credits: social media

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे बीते दिनों ऐश्वर्या राय से उनके तलाक की खबरें तो उनके अतीत में करिश्मा कपूर संग उनका रिश्ता आज भी याद किया जाता है।

Image credits: Instagram

जब करिश्मा कपूर से टूटी सगाई

यह बात जग जाहिर है कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक दूसरे को पसंद करते थे यहां तक दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने थे और दोनों की सगाई टूट गई।

Image credits: social media

2002 में अलग हुए करिश्मा-अभिषेक

रिपोर्ट्स बताती हैं करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था यहां तक जया बच्चन भी करिश्मा को बहू बनाने को राजी थी लेकिन 2002 में दोनों का रिश्ता टूट गया।
 

Image credits: social media

सगाई के 2 महीने बाद अलग हुई राहें

दोनों के रिश्ते में दरार क्यों आई इसके पीछे कई वजह बताई जाती हैं लेकिन माना जाता है रिश्ता जया बच्चन की वजह से टूटा था जया चाहती थी करिश्मा शादी बाद फिल्मों में काम ना करें।
 

Image credits: social media

जया बच्चन के फैसले को करिश्मा ने किया नामंजूर

अभिषेक से सगाई के बाद जब जया बच्चन ने करिश्मा के सामने शादी के बाद फिल्मों में काम ना करने का ऑफर रखा तो करिश्मा ने इसे नामंजूर कर दिया और यही से रिश्ते में खटास शुरू हो गई।

Image credits: social media

करिश्मा की मां बबीता को अभिषेक से थी दिक्कत

दूसरी ओर करिश्मा की मां बबीता कपूर अभिषेक बच्चन को दामाद नहीं बनना चाहती थी क्योंकि उस वक्त उनका करियर शुरू ही हुआ था और वह इंडस्ट्री इतना बड़ा चेहरा भी नहीं थे।

Image credits: social media

2002 के बाद कभी साथ नजर नहीं आए करिश्मा अभिषेक

करिश्मा अभिषेक ने 2002 में फिल्म हां मैंने भी प्यार किया में साथ काम किया था यह फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही। सगाई टूटने के बाद करिश्मा टूट गई थी वह फिल्म सेट पर रोती रहती थीं।

Image credits: social media

Valentine's day पर पतिदेव चूम लेंगे हाथ,जब बनाएंगी कोंकणी चिकन करी

एक कार के बराबर भारत के इस स्कूल की फीस, आसानी से नहीं मिलता दाखिला

मिलेगा Tejasswi Prakash जैसा कर्वी फिगर,खाएं ये फूड

Valentine's Day पर लगेगी हसीन,Try करें Kiara Advani की 10 ड्रेस