Hindi

Valentine's day पर पतिदेव चूम लेंगे हाथ,जब बनाएंगी कोंकणी चिकन करी

Hindi

Valentine's Day पर करें कुकिंग

 Valentine's Day पर पार्टनर को सप्राइज देने के लिए आप कुकिंग कर सकती  हैं। ऐसे में अगर आपके जीवनसाथी नॉनवेज खाना पसंद करते हैं आप हमारी स्पेशल रेसिपी ट्राई करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

घर पर बनाएं कोंकणी चिकन करी

कोंकणी चिकन करी  Valentine's Day पर प्यार में मिठास घोल देगा। ये स्वाद में जायकेदार होने के साथ लाजवाब होता है। यकीन मानिएं पतिदेवी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
 

Image credits: our own
Hindi

कोंकणी चिकन करी के लिए सामाग्री

 

आधा किलो चिकन
5 प्याज,धनिया
10-12 कली लहसुन
2 टेबल स्पून अदरक का पेस्ट
नारियल का पानी दो कप
2 टीस्पून हल्दी पाउडर
रेड चिली पाउड-2 टीस्पून
सरसों का तेल आधा कप
नमक स्वादानुसार
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-1

सबसे पहले ग्राइंडर मे,हरा धनिया,प्याज,लहसुन को पीस लें और साफ किए हुए चिकन में मिलाएं। थोड़ी देर चिकन में हल्दी और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-2

अब पैन में तेल गर्म करें। इसमें पिसा हुआ पेस्ट को भूनें और तेल छोड़ने पर हल्दी,धनिया,मिर्च,नमक मिलाएं और पकाएं। दूसरी तरफ अन्य पैन में रखें हुए चिकन को 10-15 तक फ्राई करें।
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-3

अब प्याज और मसाले भुन जाएं तो इसमें नारियल से निकला हुआ पानी मिला दें और थोड़ी देकर चलाएं फिर फ्राई किए हुई चिकन मिलाएं और तब तक चलाते रहे जब तक चिकन पक ना जाएं।
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-4

यहां पर ध्यान रखना है की चिकन चले ना और उसे चलाते रहे जब चिकन पक जाएं तो उसमें पानी मिलाएं और 2-3 मिनट के पकने के लिए छोड़ दें और जब करी पक जाए तो गैस बंद कर दें।
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-5

बस आपकी गर्मागर्म कोंकणी चिकनकरी तैयार है। जिसे आप मसालेदार चावल और रोटी दोनों के साथ सर्व सकती हैं। 

Image credits: our own

एक कार के बराबर भारत के इस स्कूल की फीस, आसानी से नहीं मिलता दाखिला

मिलेगा Tejasswi Prakash जैसा कर्वी फिगर,खाएं ये फूड

Valentine's Day पर लगेगी हसीन,Try करें Kiara Advani की 10 ड्रेस

दुनिया का ऐसा गांव जहां कपड़े पहनने पर है पाबंदी,जानें कारण