ज्यादा प्याज खाना क्यों खतरनाक? आचार्य बालकृष्ण से जानें बचाव के उपाय
lifestyle Dec 26 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
क्या ज्यादा प्याज नुकसान पहुंचा सकता है
प्याज हमारी रेसिपीज को स्वादिष्ट बनाता है। इसकी ग्रेवी के बिना कई व्यंजन अधूरे लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, ज्यादा प्याज नुकसान भी पहुंचा सकता है?
Image credits: Freepik
Hindi
आचार्य बालकृष्ण की सलाह
"प्याज औषधि है, लेकिन इसका अधिक सेवन दाह यानी जलन पैदा कर सकता है।" आचार्य बालकृष्ण ने प्याज के गुण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया है।
Image credits: social media
Hindi
प्याज के फायदे
प्याज शरीर को शीतलता प्रदान कर लू से बचाता है। गर्मी के असर को कम करता है।
Image credits: Getty
Hindi
ज्यादा प्याज खाने से नुकसान
ज्यादा प्याज खाने से हो सकती है शरीर में जलन। मिर्च-मसालेदार भोजन के साथ प्याज का ज्यादा सेवन खतरनाक हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
बचाव के उपाय
प्याज की दाह को कम करने के लिए दही खाएं और नींबू पानी पिएं। हल्का और रुचिकर भोजन करें।
Image credits: freepik
Hindi
लिमिट में खाएं प्याज
आचार्य बालकृष्ण कहते हैं, "प्याज जरूर खाएं लेकिन लिमिट में।" सही मात्रा में प्याज आपको स्वस्थ रखेगा और गर्मियों में बचाव करेगा।