बाप रे! लाखों में है एक्ट्रेस Alia Bhatt के डिजाइनर हैंड बैग्स की कीमत
Hindi

बाप रे! लाखों में है एक्ट्रेस Alia Bhatt के डिजाइनर हैंड बैग्स की कीमत

Alia Bhatt का Pink Chanel Canvas Shopping Bag
Hindi

Alia Bhatt का Pink Chanel Canvas Shopping Bag

आलिया भट्ट पिंक को-आर्ड के साथ  pink Chanel canvas shopping bag के साथ नज़र आ रही हैं। इस बैग की कीमत 4500 usd है। यानी ये बैग 4 लाख से ज्यादा की कीमत का है। 

Image credits: insta
प्रिंटेड वनपीस में  Chloé Slings के साथ आलिया भट्ट
Hindi

प्रिंटेड वनपीस में Chloé Slings के साथ आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का समर लुक उनके Chloé slings की वजह से बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस बैग की कीमत इंडिया में 2 लाख के करीब है। 

Image credits: insta
सेक्सी मैक्सी के साथ Wicker Basket Bags जमा देंगे रंग
Hindi

सेक्सी मैक्सी के साथ Wicker Basket Bags जमा देंगे रंग

आपको  wicker basket bags मार्केट में आसानी 2 से 5 हजार की कीमत में मिल जाएंगे लेकिन जब आप लग्जरी ब्रांड से ऐसे बैग लेंगे तो आपको लाखों की कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

गॉर्जियस आलिया भट्ट का Anya Hindmarch Yellow Bag

पर्पल ट्रेक सूट के साथ आलिया भट्ट ने Anya Hindmarch Yellow Bag कैरी किया है। इन बैग्स की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक में होती है। 

Image credits: insta
Hindi

एयरपोर्ट के लिए Alia Bhatt का sparkly silver backpack

एयरपोर्ट लुक में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनके हाथ में  sparkly silver बैग है।  Balenciaga के सिल्वर बैग की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। 

Image credits: insta
Hindi

Balenciaga belt bag के साथ स्टाइलिश दिखीं Alia Bhatt

ट्रेवल के दिनों में बेल्ट बैग बहुत आरामदायक होते हैं। आलिया भट्ट के इस बैग की कीमत 85, 000 रुपये के करीब है। 

Image credits: insta
Hindi

आप भी ले सकती हैं आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश बैग

अगर आपको आलिया भट्ट के बैग्स पसंद आएं हैं तो आप इन्हें लोकल मार्केट से सेम डिजांइस में 1 से 2 हजार की कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

OMG! Malaika के 15 मिनट के डांस आइटम की फीस में खरीद लेंगे 4 BHK House

2024 में छा गए 8 Lipstick Shades, हर स्किन टोन के लिए बेस्ट

सिर्फ 150 रुपये की ज्वेलरी पहन कर Ayesha Khan की तरह लगेंगी हसीन

अनुपमा की जिंदगी तबाह करने वाली Sukirti Kandpal हैं बेहद स्टाइलिश