OMG! Malaika के 15 मिनट के डांस आइटम की फीस में खरीद लेंगे 4 BHK House
Hindi

OMG! Malaika के 15 मिनट के डांस आइटम की फीस में खरीद लेंगे 4 BHK House

फिल्मे नहीं लेकिन डांस आइटम खूब किये हैं मलाइका ने
Hindi

फिल्मे नहीं लेकिन डांस आइटम खूब किये हैं मलाइका ने

मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। उन्हें इंडस्ट्री में एक दशक से ज़्यादा का समय गुज़र चुका है। मलाइका अपने डांस आइटम्स से मोटी कमाई करती हैं।  

Image credits: our own
200 करोड़ नेट वर्थ
Hindi

200 करोड़ नेट वर्थ

मलाइका ने फिल्मे ज़्यादा नहीं की। इसके बावजूद बॉलीवुड में उनके नाम का डंका बजता है। 2021 में मलाइका की नेट वर्थ 73 करोड़ रुपये थी,जो साल 2024 में बढ़कर 200 करोड़ रुपये पास हो गई है। 

Image credits: our own
15 मिनट का डेढ़ करोड़ चार्ज करती हैं मलाइका
Hindi

15 मिनट का डेढ़ करोड़ चार्ज करती हैं मलाइका

एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका एक आइटम नंबर के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।  वह सिर्फ कुछ मिनटों के डांस परफॉर्मेंस से मोटी कमाई कर लेती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

एक एपिसोड से लाखों की कमाई करती है मलाइका

मलाइका कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं,  रिपोर्ट्स की मानें तो शो के एक एपिसोड के लिए 8 से 9 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मलाइका का घर  है काफी luxurius  (Malaika Arora House)

मलाइका के घर से अरब सागर की लहरें नज़र आती हैं. उनके घर में जिम, स्विमिंग पूल समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं।  मलाइका अरोड़ा के घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। 

Image credits: our own
Hindi

मलाइका के पास है कई लग्ज़री कार (Malaika Arora car collection )

मलाइका अरोड़ा के कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की BMW 7 Series, 20 लाख की Toyota Innova Crysta, 96 लाख की BMW X7 के साथ ही 2.11 करोड़ की Range Rover कारे शामिल है।

Image credits: our own
Hindi

30 से ज़्यादा ब्रांड एंडोर्स करती हैं मलाइका

मलाइका 30 से ज़्यादा ब्रांड एंडोर्स करती हैं जिससे उनकी कमाई करोड़ों में होती हैं।  वो मुंबई में अपना योगा स्टूडियो "दीवा योग" चलाती है जिससे वो महीने में लाखों कमाती  हैं।  

Image credits: our own

2024 में छा गए 8 Lipstick Shades, हर स्किन टोन के लिए बेस्ट

सिर्फ 150 रुपये की ज्वेलरी पहन कर Ayesha Khan की तरह लगेंगी हसीन

अनुपमा की जिंदगी तबाह करने वाली Sukirti Kandpal हैं बेहद स्टाइलिश

Manish Malhotra के ये डिजाइनर ब्लाउज कहीं आग न लगा दें पार्टी में....