Hindi

अनुपमा की जिंदगी तबाह करने वाली Sukirti Kandpal हैं बेहद स्टाइलिश

Hindi

अनुपमा की एक्ट्रेस का स्टाइलिश अवतार

एक्ट्रेस Sukirti Kandpal लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली सुकीर्ति के लुक को कॉपी किया जा सकता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज में स्टाइलिश एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल

एक्ट्रेस का समर लुक या फिर पार्टी लुक, आप सभी लुक से इंस्पायर हो सकते हैं। कानों में सुकीर्ति की चांद बालियां कहर ढा रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गर्मियों में कॉपी करें सुकीर्ति का शरारा सूट आइडिया

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट वाले शरारा पैटर्न के सूती कुर्ते खूब डिमांड में होते हैं। आप भी ऐसा ही खूबसूरत लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर वन पीस ड्रेस में सुकीर्ति कांडपाल का हॉट लुक

वाकई एक्ट्रेस के इस लुक का तो कोई भी दीवाना हो जाए। आप भी ओपन हेयर, ड्रॉप ईयररिंग्स और हील सैंडिंल से ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हैवी एम्ब्रॉइडरी लहंगा

अगर आप स्लिम हैं तो सुकीर्ति का ये लुक पार्टी वियर के लिए बेस्ट हैं। बस साथ में दुपट्टा भी कैरी करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

एम्ब्रॉइडरी डोरी ब्लाउज के साथ हैवी चोकर पार्टी लुक के लिए है बेस्ट

समर में पार्टी लुक को लेकर अक्सर कंफ्यूजन रहता है कि हैवी लुक कैरी करें या नहीं।सुकीर्ति कांडपाल के इस लुक को देखकर आपके सारे डाउट क्लीयर हो जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

Sequin Blazer विद Sequin वन पीस ड्रेस

अगर आपको कॉकटेल पार्टी में जाना है तो इस लुक को लेकर कोई भी दो राय नहीं होगी। साथ में स्लिंग बैग और हाई हील लुक हॉट बना देंगे। 

Image credits: Instagram

Manish Malhotra के ये डिजाइनर ब्लाउज कहीं आग न लगा दें पार्टी में....

OMG! 10 साल के इस बच्चे ने घटाया 107KG वजन,अब पहचानना मुश्किल

पुरुषों के लिए Fertility Killers की तरह काम करती हैं ये 6 खराब आदतें

हाय गर्मी! Neeharika Roy के समर आउटफिट्स गर्मियों को कहेंगे बाय-बाय