सिर्फ 150 रुपये की ज्वेलरी पहन कर Ayesha Khan की तरह लगेंगी हसीन
lifestyle Apr 17 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
ट्रेंड में है Oxidized jewelry
पहले महिलाओं के पास सोने और चांदी के गहने होते थे लेकिन बदलते दौर में ज्वेलरी के फैशन कैटेगरी में इज़ाफ़ा हुआ। इसी कैटेगरी में एक है Oxidized jewelry जो इन दिनों ट्रेंड में है।
Image credits: our own
Hindi
पॉकेट फ्रेंडली होती है Oxidized Jewelry
Oxidized Jewelry लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है। ये ज्वेलरी पॉकेट फ्रेंडली होती है। Bigg Boss फेम Ayesha khan के पास Oxidized jewelry का अमेज़िंग कलेक्शन है।
Image credits: our own
Hindi
हेवी Oxidized earring
आयशा ने यहां हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमकी पहनी है ।लोकल बाजार में इस झुमकी की कीमत सिर्फ 120 रुपए है। इसे पहनकर आप स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
एथेनिक आउटफिट पर जंचती है Oxidized Jewelry
एथेनिक आउटफिट पर Oxidized Jewelry शानदार लगती हैं। आयशा ने यहां सिर्फ झुमकी पहनी है आप चाहे तो इसका पूरा ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं जो सिर्फ 250 से ₹300 में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
मिरर Oxidized ज्वेलरी
आयशा ने यहां Oxidized चूड़ियों के साथ झुमकी पहना है। उनकी झुमकी पर शीशा लगा है। जो झुमकी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है यह चूड़ी और झुमकी लोकल बाजार में ₹200 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
Oxidized फिंगर रिंग
आयशा ने यहां Oxidized फिंगर रिंग पहना है जिस पर मिरर लगा हुआ है। इसका मैचिंग झुमका भी आता है जैसे आप लोकल बाजार से महज़ 150 में रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
Oxidized चूड़ियां
छोड़िए सोने चांदी की महंगी चूड़ियों को और कॉपी करें आयशा खान की Oxidized चूड़ियां। यह चूड़ियां आपको लोकल बाजार में ₹60 से ₹100 के बीच में मिल जाएगी।