ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज के साथ अनन्या पांडे ने फ्लोरल प्रिंट वाली लाइट वेट साड़ी पहनी है। साड़ी के ब्लू बैकग्राउंड में रेड-येलो कलर वाकई क्लासी लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
येलो साटन साड़ी
सिल्वर बॉर्डर से सजी अनन्या पांडे की साटन येलो साड़ी एलिगेंट लुक दे रही है। ऐसी साड़ियां सिंपल लुक में भी जान फूंक देती हैं।
Image credits: Instagram
शिमरी गोल्डन साड़ी
नेट गोल्डन लुक वाली साड़ी में अनन्या ने स्क्वायर नेकलाइन का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ये लुक बेस्ट है।
Image credits: Ananya Panday/Instagram
मिरर वर्क साड़ी
ट्यूब ब्लाउज संग पीच कलर की मिरर वर्क साड़ी में अनन्या का सिजलिंग लुक देखने लायक है। अपनी वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर शामिल करें।
Image credits: Instagram
चिकनकारी वर्क साड़ी
प्लेन पाउडर ब्लू कलर की साड़ी बेहद खास है। साड़ी के बॉर्डर में चिकनकारी वर्क किया गया है। आप किसी खास ओकेजन में ऐसी साड़िय़ां पहन सकती हैं।
Image credits: insta
ग्रे नेट साड़ी
टोन फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए नेट साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। ऐसी साड़ियां आपको ₹2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: insta
गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी
डीप यू नेक फुल स्लीव ब्लाउज में अनन्या गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी पहन कहर ढा रही हैं। हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और चोकर उनके लुक को इनहेंस कर रहा है।