Lifestyle

क्लासिक लुक की होगी तारीफ, Try करें Ananya Panday सी 8 चुनिंदा Saree

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज के साथ अनन्या पांडे ने फ्लोरल प्रिंट वाली लाइट वेट साड़ी पहनी है। साड़ी के ब्लू बैकग्राउंड में रेड-येलो कलर वाकई क्लासी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

येलो साटन साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजी अनन्या पांडे की साटन येलो साड़ी एलिगेंट लुक दे रही है। ऐसी साड़ियां सिंपल लुक में भी जान फूंक देती हैं।

Image credits: Instagram

शिमरी गोल्डन साड़ी

नेट गोल्डन लुक वाली साड़ी में अनन्या ने स्क्वायर नेकलाइन का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ये लुक बेस्ट है। 

Image credits: Ananya Panday/Instagram

मिरर वर्क साड़ी

ट्यूब ब्लाउज संग पीच कलर की मिरर वर्क साड़ी में अनन्या का सिजलिंग लुक देखने लायक है। अपनी वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर शामिल करें। 

Image credits: Instagram

चिकनकारी वर्क साड़ी

प्लेन पाउडर ब्लू कलर की साड़ी बेहद खास है। साड़ी के बॉर्डर में चिकनकारी वर्क किया गया है। आप किसी खास ओकेजन में ऐसी साड़िय़ां पहन सकती हैं।

Image credits: insta

ग्रे नेट साड़ी

टोन फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए नेट साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। ऐसी साड़ियां आपको ₹2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: insta

गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी

डीप यू नेक फुल स्लीव ब्लाउज में अनन्या गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी पहन कहर ढा रही हैं। हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और चोकर उनके लुक को इनहेंस कर रहा है।

Image credits: our own

रक्षाबंधन पर हीरोइन जैसी दिखेंगी आप,चुने Vidya Balan सी 8 साड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास

किसी का ओवरमेकअप तो कहीं डिसेंट Style,देखें सेलेब्स के Best-Worst Look

भाभी पूछेगी सूट का दाम,जब राखी पर पहनेंगी Shraddha Arya से सूट सलवार