Lifestyle

भाभी पूछेगी सूट का दाम,जब राखी पर पहनेंगी Shraddha Arya से सूट सलवार

Image credits: insta- sarya12

श्रद्धा आर्या सलवार सूट डिजाइन

श्रद्धा आर्या टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। वहीं अगर आप भी रक्षाबंधन 2024 के लिए सूट तलाश रही हैं तो श्रद्धा आर्या का कलेक्शन चुन गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta- sarya12

हैवी वर्क सूट डिजाइन

ब्लैक लवर हैं तो श्रद्धा आर्या सा हैवी वर्क सूट राखी के लिए चुन सकती है। सिल्वर एंब्रॉयडरी पर ये काफी प्यारा लग रहा है। रेडीमेड 3K के अंदर ऐसा सूट आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: insta- sarya12

शरारा सूट

शरारा सूट के बिना कोई भी फेस्टिवल कंप्लीट नहीं होता है। अगर आप भी राखी पर सिंपल दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा सा शरारा सूट चुनें। जिसे उन्होंने हैवी दुपट्टे संग टीमअप किया है।

Image credits: insta- sarya12

आलिया कट सूट डिजाइन

लखनवी लेस पर श्रद्धा आर्या का आलिया कट सूट डिजाइन भी राखी के लिए बेस्ट है। आप प्रिंटेड-फ्लोलर वर्क पर इसे चुनें। सूट सादा है तो पर्ल जूलरी संग इसे टीमअप कर सकती हैं.

Image credits: insta- sarya12

ब्रोकेड वर्क सूट डिजाइन

फुल लेंथ पर श्रद्धा आर्या का ब्रोकेड वर्क सूट भी प्यारा लगेगा। आप इसे राखी के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप चुनें। 

Image credits: insta- sarya12

पटियाला सूट

फेस्टिवल में चटक रंग प्यारे लगते हैं। आप भी पफ स्लीव व्हाइट कुर्ती को मैचिंग सलवार और कलमकारी हैवी दुपट्टे संग टीमअप करें। वहीं जूलरी पहनती हैं तो चोकर पहनना न भूलें।

Image credits: insta- sarya12

सिंपल सूट डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए श्रद्धा आर्या का प्लेन सूट भी बेस्ट है। जिसे आप ऐलिगेंट लुक के लिए चुन सकती हैं। इस तरह के सूट में ऑक्सीडेंट जूलरी चार चांद लगाती है। 

Image credits: insta- sarya12

हैवी वर्क सूट

वहीं शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन बना रही है तो साटन फैब्रिक पर हैवी वर्क सलवार सूट चुनें। जहां सिल्वर एंब्रॉयडरी है। उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta- sarya12

इंडो वेस्टर्न सूट

राखी पर यूनिक लुक चाहिए तो श्रद्धा के इंडो वेस्टर्न सूट से बेस्ट कुछ नहीं है। जहां उन्होंने टॉप टाइप शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग पैंट औप बंधनी दुपट्टे संग कैरी किया है। 

Image credits: insta- sarya12

खूबसूरती-स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, रक्षाबंधन में चुनें 8 ब्लाउज

फटी रह जाएंगी सास की आखें, जब पहनेंगी Rubina Dilaik से ब्लाउज डिजाइन

नस-नस में दौड़ उठेगी देशभक्ति, 15 अगस्त पर देखें ये 10 फिल्में

Party के लिए BEST, हार्दिक पांड्या की GF Jasmin Walia से सिजलिंग Dress