स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास
Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास

लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा
Hindi

लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा

15 अगस्त को देश आजादी का 78वां साल मना रहा है। जश्न ए आजादी के इस मौके पर पीएम मोदी ने भी लाल किले से तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। 

Image credits: https://x.com/PMOIndia
पीएम मोदी के लुक पर ठहरी नजरें
Hindi

पीएम मोदी के लुक पर ठहरी नजरें

हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने खास ड्रेसअप किया था। वह सफेद कुर्ता-पयजामा को ब्लू सदरी में नजर ऐएं। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा उनकी राजस्थानी साफा की हुई।

Image credits: x.com/narendramodi
नारंगी-हरी पगड़ी में आये नजर
Hindi

नारंगी-हरी पगड़ी में आये नजर

प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के मौके पर वाइब्रेंट कलर की नारंगी-हरी पगड़ी पहनी है। दोनों ही रंग तिरंगे में है। इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। 

Image credits: https://x.com/PMOIndia
Hindi

तिरंगे पगड़ी ने खींचा था ध्यान

2022 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने तिरंगा रंग की पगड़ी पहनी थी। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग थे। उनका ये लुक भी खूब वायरल हुआ था। 

Image credits: Our own
Hindi

मल्टीकलर पगड़ी

पीएम मोदी अपने गेटअप को यूनिक बनाना जानते हैं। 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने प्लेन ऑफ स्लीव कुर्ता-पैयजामा को मल्टीकलर पगड़ी के साथ पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

ऑरेंज-रेड पगड़ी

स्वतंत्रता दिवस के लिए प्रधानमंत्री हमेशा वाइब्रेंट पगड़ी चुनते हैं। उन्होंने व्हाइट कुर्ता-पैयजामा ब्राउन सदरी और ऑरेंज-रेड पगड़ी के साथ पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थानी पगड़ी के शौकीन पीएम मोदी

पीएम मोदी हमेशा स्वतंत्रता दिवस का मौके पर राजस्थानी पगड़ी पहनते हैं। जो बंधनी, सिंपल और हैवी फैब्रिक पर तैयार की जाती है। राजस्थानी पगड़ी गौरव और साहस का प्रतीक होती है।

Image credits: Our own
Hindi

भगवा पगड़ी

इस फोटो में भी पीएम मोदी राजस्थानी भगवा पगड़ी में नजर आ रहे हैं। जिसमें छोटे-छोटे रेड व्हाइट प्रिंट दिया गया था। उन्होंने चूड़ी दार कुर्ता-पेयजामा संग इसे टीमअप किया था।

Image credits: Our own

किसी का ओवरमेकअप तो कहीं डिसेंट Style,देखें सेलेब्स के Best-Worst Look

भाभी पूछेगी सूट का दाम,जब राखी पर पहनेंगी Shraddha Arya से सूट सलवार

खूबसूरती-स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, रक्षाबंधन में चुनें 8 ब्लाउज

फटी रह जाएंगी सास की आखें, जब पहनेंगी Rubina Dilaik से ब्लाउज डिजाइन