Lifestyle

रक्षाबंधन पर हीरोइन जैसी दिखेंगी आप,चुने Vidya Balan सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

विद्या बालन साड़ी कलेक्शन

19 अगस्त को रक्षाबंधन 2024 का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहन भाई को रक्षासूत्र बांधती है। ऐसे में राखी के लिए साड़ी की तलाश है तो विद्या बालन का कलेक्शन ट्राई करें।

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

राखी 2024 पर सिंपल-सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना है तो विद्या बालन सी फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुनें। आप भी यू नेक ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी विद्या बालन सी प्रिंटेड साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ टीमअप करें। बाजार से 1K के अंदर ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

प्लेन ब्लैक साड़ी

ब्लैक लवर हैं तो विद्या बालन की जैसी साड़ी को ऑप्शन बनाएं। बाजार में लाइट गोल्डन बॉर्डर पर इसे चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस वियर किया है। 

Image credits: Instagram

प्लेन साड़ी डिजाइन

यंग गर्ल्स विद्या बालन की प्लेन साड़ी से इंस्प्रिेशन लें।  उन्होंने वी नेक स्लीवकट ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। आप भी ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे स्टाइल कर सकती हैं।  

Image credits: Instagram

मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी

मल्टीकलर प्रिंटेड देखने में काफी प्यारी लगती है। अगर आप भी विद्या बालन जैसा स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। बाजार में 1-3 हजार में ये मिल जाएगी

Image credits: our own

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी में विद्या बालन कहर ढा रही हैं। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुन सकती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1-2 हजार में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram

कॉटन ऑर्गेंजा साड़ी

बूटी और फ्लावर वर्क पर तैयार विद्या बालन की कॉटन ऑर्गेंजा साड़ी गॉर्जियस लुक दे रही है। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती है। बाजार में ऐसी साड़ी खरीदने के लिए 1-3 हजार खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: our own

रेड साड़ी

विद्या बालन की रेड साड़ी काफी यूनिक है। जहां साड़ी को प्लेन रखते हुए पल्लू में प्रिंट वर्क किया गया है। आप भी ऐसी साड़ी कस्टमाइज करा सकती है या फिर ऑनलाइन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास

किसी का ओवरमेकअप तो कहीं डिसेंट Style,देखें सेलेब्स के Best-Worst Look

भाभी पूछेगी सूट का दाम,जब राखी पर पहनेंगी Shraddha Arya से सूट सलवार

खूबसूरती-स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, रक्षाबंधन में चुनें 8 ब्लाउज