Lifestyle

रणवीर की ऑनस्क्रीन मोटी बहन हुई गजब स्लिम, चौंका देगा Weight Loss लुक

Image credits: INSTA

बिना जिम के अंजली आनंद ने घटाया वजन

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन बनने वाली अंजली आनंद ने गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने बिना जिम के अपना काफी वजन कम कर लिया है। 

Image credits: INSTA

100 से ज्यादा था अंजलि का वजन

अंजलि आनंद का वजन 108 किलो था। जब उन्होंने 'ढाई किलो प्रेम' शो किया था, उस वक्त मोटी लड़की की जरूरत थी। इसी कारण से उन्हें शो मिल गया। 

Image credits: INSTA

ज्याद वजन के कारण अंजलि को हुई परेशानी

अंजलि आनंद के लिए एक्टिंग करना तो आसान था लेकिन अधिक वजन के कारण उन्हें सलेक्टेड रोल ही मिलते थे। कुल्फी कुमार बाजेवाला में अंजलि आनंद की एक्टिंह की खूब तारीफ मिली थी। 

Image credits: INSTA

अंजलि आनंद अब हो चुकी हैं स्लिम

हाल ही में अंजलि आनंद की स्लिम फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। उनके लुक को देखकर तो कोई भी दीवाना हो जाए। देखकर लगता है कि अंजलि का वजन 80 किलो हो गया है। 

Image credits: INSTA

अंजलि आनंद ने नहीं किया है जिम

अंजलि के गजब ट्रांसफॉरमेशन के पीछे पोर्शन कंट्रोल और ओवर ईटिंग न करना शामिल है। अंजलि ने एक शो के दौरान बताया कि उन्होंने स्ट्रेस ईटिंग करना बंद कर दिया है। 

Image credits: INSTA

9 महीने की मेहनत के बाद कम हुआ वेट

अंजलि करीब 9 महीने से वेट कम करने में लगी हुई हैं। नॉन स्टॉप काम और खाने में कंट्रोल कर अंजलि आनंद ने फिगर मेंटेन किया है। 

Image credits: INSTA

एंजॉय कर रही हैं नया लुक

अंजलि अपने नए लुक को खूब एंजॉय कर रही हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका गजब ट्रांसफॉरमेशन हो चुका है। 

Image credits: INSTA

Janhvi Kapoor की रेड हॉट ड्रेस में छिपे क्रिकेट बॉल्स, ढूढ़ा एक्टर ने

मोहल्ले में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेगी Pragya Jaiswal के बैकलेस ब्लाउज

इस साउथ एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो-वीडियो लीक, जानें कौन है ये हसीना?

Ranikhet को खोजा था किसी रानी ने, घूम आएं सस्ते में खूबसूरत हिल स्टेशन