Lifestyle

Janhvi Kapoor की रेड हॉट ड्रेस में छिपे क्रिकेट बॉल्स, ढूढ़ा एक्टर ने

Janhvi Kapoor

Image credits: our own

Janhvi Kapoor की रेड हॉट ड्रेस

जाह्नवी कपूर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान काफी हॉट अंदाज में नज़र आईं। उनकी ड्रेस के बैक में क्रिकेट के बॉल्स सजे थे। राजकुमार राव ने पैपराजी को बॉल्स दिखाएं। 

Image credits: insta

1. Red cut-out gown

जाह्नवी कपूर ने रेड कट आउट ड्रेस कैरी की थी। फिल्म की थीम से मैच खाती बॉल वाली ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था। देखिए जाह्नवी की दूसरी हॉट रेड ड्रेस।

Image credits: insta

2. Long Midi Dress with Satin Drapes

मॉर्डन एलिगेंस दिखाती जाह्नवी कपूर की रेड लॉन्ग साटन ड्रेस किलिंग लुक दे रही है। सॉफ्ट स्मोकी आईमेकअप के साथ एक्ट्रेस ब्लश कर रही है। 

Image credits: insta

3. Mini Red Dress

 

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर हाउस Alex Perry की मिनी रेड ड्रेस में नज़र आ रही हैं। स्वीहार्ट नेकलाइन ड्रेस के साथ बो डिजाइन लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: insta

4. High-Slit Cutout Gown

इस रेड गाउन के क्या ही कहने। जाह्नवी कपूर ने रेड हाई स्लिट कटआउट गाउन के साथ गोल्ड हील्स और रेड लिपिस्टिक कैरी की है। ये लुक किसी भी पार्टी में आग लगा सकता है। 
 

Image credits: insta

5. Corset Gown

स्ट्रेपलेस शीर डिटेल और लेसवर्क वाले कोर्सेट गाउन में जाह्नवी कपूर का फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। बोल्ड रेड लिप कलर और शिमरी आईलिड उनके लुक को डैशिंग बना रही है। 

Image credits: insta

6. Red Full Sleaves cut-out Dress

जाह्नवी कपूर के कट आउट ड्रेस हर कोई कैरी नहीं कर सकती। इस कट आउट ड्रेस में एब्डॉमन के पास डबल स्ट्रिप है जो लुक को गॉर्जियस बना रही है। 

Image credits: insta

7. Sequined Backless Red Dress

Maroon कलर की सीक्वेंन बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी किसी हसीना जैसी लग रही हैं। ड्रेस से कही ज्यादा खूबसूरत उनकी अदाएं लग रही हैं। 

Image credits: insta

मोहल्ले में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेगी Pragya Jaiswal के बैकलेस ब्लाउज

इस साउथ एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो-वीडियो लीक, जानें कौन है ये हसीना?

Ranikhet को खोजा था किसी रानी ने, घूम आएं सस्ते में खूबसूरत हिल स्टेशन

45+ में लगेंगी फुलझड़ी पटाखा , पहनें शिल्पा शेट्टी की 8 साड़ी