मोहल्ले में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेगी Pragya Jaiswal के बैकलेस ब्लाउज
Image credits: our own
कीहोल बैकलेस ब्लाउज
बनारसी या सिल्क साड़ी पर की होल बैकलेस ब्लाउज सुंदर लगता है। प्रज्ञा ने यहां बन के साथ गजरा लगाया हैं और अपने बैकलेस ब्लाउज को एक्सप्लोर किया है।
Image credits: our own
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो प्रज्ञा का यह नूडल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप बहुत सेडक्टिव लगेंगी।
Image credits: our own
फुल बैकलेस ब्लाउज
प्रज्ञा ने फुल बैकलेस ब्लाउज पहना है जिसमें नीचे की तरफ हुक लगा है ।आप चाहे तो तो हुक की जगह डोरी भी लगा सकती हैं।
Image credits: our own
डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज
प्रज्ञा का यह ब्लाउज हेवी एंब्रायडर्ड है जो कीहोल बैकलेस है।ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लगाना चाहती हैं तो ऊपर की तरफ मैचिंग डोरी लगा सकती हैं।
Image credits: our own
डोरी बैकलेस ब्लाउज
प्रज्ञा ने यहां डीप वी शेप बैकलेस ब्लाउज पहना है जिसके साथ उन्होंने डोरी लगाया है। डोरी में ब्लाउज की मैचिंग की लटकन लगी हुई है।
Image credits: our own
मल्टी स्ट्रैप बैकलेस
इस तरह का बैकलेस ब्लाउज आपके कपड़े में चार चांद लगा देगा प्रज्ञा ने मल्टी स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज पहना है जिस पर मिरर वर्क है।आप आप चाहें तो हर स्ट्रैप पर लेस भी लगा सकती हैं।
Image credits: our own
सिंपल डोरी ब्लाउज
सिंपल डोरी ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है और हमेशा फैशन में रहता है जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ मैच हो जाता है। इसके लुक को एनहांस करना चाहती हैं तो डोरी का कलर चेंज कर सकती हैं।