Travel
दिल्ली से 363 किमीं दूर रानीखेत उत्तराखंड में बसा है। माना जाता है कि रानीखेत को राजा सुखदेव की पत्नी रानी पद्मिनी ने खोजा था। उन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम रानीखेत पड़ गया।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको उत्तराखंड के रानीखेत पहुंचने में 9 घंटे का समय लग जाएगा। आप बाय रोड जा सकते हैं। यहां दो दिन स्टे करने का खर्चा 2000 तक आएगा।
उत्तराखंड के इस छोटे हिल स्टेशन में आपको कम बजट में प्राकृतिक नज़ारे और सुकून मिलेगा। आपको गेस्टहाउस, होटल या फिर रिजॉर्ट आसानी से मिल जाएंगे।
एशिया का हाइयेस्ट गोल्फ कोर्स रानीखेत में स्थित है। घिंघारी खाल रानीखेत से कुछ ही दूरी पर स्थित है। आप यहां का मज़ा ले सकते हैं।
अगर रानी खेत जा रहे हैं तो Jhula Devi temple बिल्कुल न मिस करें। 8वीं शताब्दी का झूला देवी मंदिर रानीखेत में फेमस है। आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं।
अगर आप दिल्ली से रानीखेत जा रहे हैं तो बीच में नैनीताल भी पड़ेगा। आप वहां की नैनी झील का मजा लें कर आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे में आप 3 से 4 दिन का प्लान बनाएं।
आप रानी खेत में हैदाखान बालाजी मंदिर, नंदा देवी के मनोरम दृश्य, शीतल खेत के नज़ारे, मनकामेश्वर मंदिर आदि जा सकते हैं। आपको रानीखेत में रहने भर से ही सुकून महसूस होगा।