Travel

Ranikhet को खोजा था किसी रानी ने, घूम आएं सस्ते में खूबसूरत हिल स्टेशन

Image credits: social media

उत्तराखंड का खूबसूरत रानीखेत हिल स्टेशन

दिल्ली से 363 किमीं दूर रानीखेत उत्तराखंड में बसा है। माना जाता है कि रानीखेत को राजा सुखदेव की पत्नी रानी पद्मिनी ने खोजा था। उन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम रानीखेत पड़ गया। 
 

Image credits: social media

दिल्ली से कुछ दूरी पर है रानीखेत हिल स्टेशन

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको उत्तराखंड के रानीखेत पहुंचने में 9 घंटे का समय लग जाएगा। आप बाय रोड जा सकते हैं। यहां दो दिन स्टे करने का खर्चा 2000 तक आएगा। 

Image credits: social media

सुकून के लिए जरूर जाएं रानीखेत

उत्तराखंड के इस छोटे हिल स्टेशन में आपको कम बजट में प्राकृतिक नज़ारे और सुकून मिलेगा। आपको गेस्टहाउस, होटल या फिर रिजॉर्ट आसानी से मिल जाएंगे।
 

Image credits: social media

रानीखेत गोल्फ कोर्स

एशिया का हाइयेस्ट गोल्फ कोर्स रानीखेत में स्थित है। घिंघारी खाल रानीखेत से कुछ ही दूरी पर स्थित है। आप यहां का मज़ा ले सकते हैं। 

Image credits: social media

रानीखेत का झूला देवी मंदिर

अगर रानी खेत जा रहे हैं तो Jhula Devi temple बिल्कुल न मिस करें। 8वीं शताब्दी का झूला देवी मंदिर रानीखेत में फेमस है। आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। 
 

Image credits: social media

घूमने जा सकते हैं नैनीताल भी

अगर आप दिल्ली से रानीखेत जा रहे हैं तो बीच में नैनीताल भी पड़ेगा। आप वहां की नैनी झील का मजा लें कर आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे में आप 3 से 4 दिन का प्लान बनाएं। 

Image credits: social media

रानीखेत में हैं कई मनोरम दृश्य

आप रानी खेत में हैदाखान बालाजी मंदिर, नंदा देवी के मनोरम दृश्य, शीतल खेत के नज़ारे, मनकामेश्वर मंदिर आदि जा सकते हैं। आपको रानीखेत में रहने भर से ही सुकून महसूस होगा। 

Image credits: social media

गर्मी से चाहिए मुक्ति,5000 रूपये में प्लान करें Nainital की Solo Trip 

झाड़ी के नाम पर बसा था मसूरी हिल स्टेशन, नहीं भूल पाएंगे ये 5 स्थान

मई की गर्मी में आएगा मज़ा, जब Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद