Hariyali Teej में Divya Khossla से 8 ब्लाउज, डबल Enhance करेंगे Look
Image credits: INSTAGRAM
फ्रंट रिंग क्लिप ब्लाउज
डीसेंट लुक चाहिए तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ फ्रंट रिंग क्लिप ब्लाउज बनवा डालें। आपको हरियाली तीज में फैंसी लुक मिलेगा। आप ऑनलाइन भी ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
ऑफ शोल्डर लॉन्ग जरी ब्लाउज
दिव्या की वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक गजब ब्लाउज कलेक्शन मौजूद हैं। ऑफ शोल्डर लॉन्ग जरी ब्लाउज को ब्लैक या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है।
Image credits: INSTAGRAM
नेट फुल स्लीव ब्लाउज
जालीदार या नेट साड़ी के साथ नेट फुल स्लीव ब्लाउज अच्छे लगते हैं। टोंड फिगर वाली महिलाओं में ऐसे ब्लाउज कमाल अपीयरेंस देते हैं।
Image credits: INSTAGRAM
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज
आप वॉर्डरोब में रखी प्लेन साड़ी को दिव्या खोसला से क्रिस-क्रॉस ब्लाउज संग पेयर करके देखें। आपको ऑनलाइन आसानी से ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
आप साड़ी या फिर ब्लाउज के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन सिजलिंग लुक पा सकती हैं। रिवीलिंग लुक के लिए प्लंजिंग नेकलाइन ट्राई करके देखें।
Image credits: INSTAGRAM
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
हरियाली तीज में अगर सीक्वेन वर्क वाली साड़ी पहननी है तो दिव्या खोसला की तरह स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: INSTAGRAM
प्लेन सिल्क ब्लाउज
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ आप हरियाली तीज में प्लेन सिल्क ब्लाउज पेयर कर गजब बला खूबसूरत दिख सकती हैं। आप चाहे तो कैप स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।