Rakshabandhan पर Try करें संजीदा शेख से 8 Ethnic Wear, दिखेंगी जबरदस्त
Hindi

Rakshabandhan पर Try करें संजीदा शेख से 8 Ethnic Wear, दिखेंगी जबरदस्त

पर्पल प्री ड्रेप्ड साड़ी
Hindi

पर्पल प्री ड्रेप्ड साड़ी

आजकल प्री ड्रेप्ड साड़ियों का खूब चलन है। ऐसी साड़ियां पहनने में आसान होती है और एलिगेंट लुत भी देती हैं। आप रक्षाबंधन में ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
ऑर्गेंजा मस्टर्ड येलो लहंगा
Hindi

ऑर्गेंजा मस्टर्ड येलो लहंगा

संजीदा शेख ने ऑर्गेंजा मस्टर्ड येलो कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना है। लहंगे में खूबसूरत फूलों का प्रिंट है। ऐसे लहंगे आसानी से कैरी किया जा सकते हैं।

Image credits: instagram
ऑलिव ग्रीन एम्ब्रॉयडरी सूट
Hindi

ऑलिव ग्रीन एम्ब्रॉयडरी सूट

संजीदा लॉन्ग ऑलिव ग्रीन एम्ब्रॉयडरी सूट में कमाल लग रही हैं। ऐसे अनारकली सूट के साथ चूढ़ीदार या फिर पैंट कैरी करें। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स भी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ी

रक्षाबंधन 2024 में आप डिजाइनर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ी पहन कर भी मायके में रंग जमा सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कॉन्ट्रास्ट साड़ी ब्लाउज

गोल्डन बॉर्डर से सजी ऑर्गेंजा बनारसी बूटी साड़ी में लुक देखने लायक है। साथ में सिल्क मजेंटा पिंक लहंगा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी पिंक लहंगा

रक्षाबंधन में आपक चिकनकारी के वाइब्रेंट कलर के लहंगे चुन बला खूबसूरत दिखेंगी। साड़ी और सूट के कंपेयर में लहंगे महंगे होते हैं। ऐसे लहंगे आपको 5000 तक में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पीच टिशू सिल्क साड़ी

साफ रंगत वाली लड़कियों के लिए पीच टिशू सिल्क साड़ी क्लासी लुक देती है। अबकी बार रक्षाबंधन में आप फ्लोरल वर्क वाली टिशू सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

National Friendship Day: तेरे जैसा यार कहां, दोस्त को शेयर करें फीलिंग

Bigg Boss विनर की कातिल अदाएं, चुनें Sana Makbul सी 8 पार्टीवियर Dress

रक्षाबंधन पर चाहिए जीरो फिगर तो अपना लें Nia Sharma की ये आदत

लाखों नहीं करोड़ों में एंटीलिया का बिजली बिल! राशि जान पकड़ लेंगे माथा