Bigg Boss विनर की कातिल अदाएं, चुनें Sana Makbul सी 8 पार्टीवियर Dress
lifestyle Aug 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक व्हाइट ड्रेस
सना मकबूल की सफेद रंग की जालीदार ड्रेस टोंड फिगर गर्ल के परफेक्ट च्वाइज है। नेकलाइन में मिरर वर्क ड्रेस को खास बना रहा है। ऐसी ड्रेस 1500 रु तक आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वन शोल्डर ऑफ शॉर्ट ड्रेस
अगर पार्टी में शॉर्ट ड्रेस पहनने का मन है तो सना मकबूल की ये ड्रेस लुक रीक्रिएट किया जा सकता है। आप साथ में लाइट ज्वेलरी भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेन ब्लू ड्रेस
कॉकटेल पार्टी के लिए सीक्वेन ड्रेस का फैशन कभी नहीं पुराना होता है। आप भी सना की तरह टर्टल नेकलाइन वाली ड्रेस पहन हसीन दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस
अपनी खूबसूरत अदाओं और सिजलिंग ड्रेस के लिए पहचानी जाने वाली सना का ब्लैक ड्रेस कयामत ढा रहा है। आप हाई थाई स्लिट ड्रेस के साथ डायमंड लाइट ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस
क्रॉक स्टाइल इस ड्रेस में सना बेबी डॉल लग रही हैं। फुल स्लीव ड्रेस में बैक में स्क्वायर गला दिया गया है। आप ऐसी ड्रेस के साथ मैचिंग हील पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड ड्रेस विद ओवरसाइज जैकेट
सना ने प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस संग ओवरसाइज डेनिम जैकेट वियर किया है। गर्ल्स नाइट आउट के लिए आप ये लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कोर्सेट टॉप पैंट
सिजलिंग लुक के लिए अपनी वार्डरोब में सना की तरह कोर्सेट टॉप का कलेक्शन जरूर रखें। आपको ऐसी टॉप 800 रु तक आसानी से मिल जाएंगी।