Lifestyle
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को हाल ही में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या हुई। तेज दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी।
शमिता शेट्टी को पेट में दर्द हुआ था। सोशल मीडिया वीडियो में शमिता कहती नज़र आ रही हैं कि हर महिला को Endometriosis की जानकारी होनी चाहिए।
एंडोमेट्रियोसिस के कारण यूट्रस के टिशू एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ते हैं और बाहर फैलने लगते हैं। इस कारण से दर्द होता है और प्रेग्नेंसी में भी दिक्कत आती है।
एंडोमेट्रियोसिस की समस्या के कारण की जानकारी नहीं है। पहले पीरियड्स से लेकर मोनोपॉज तक एंडोमेट्रियोसिस की संभावना रहती है।
जब महिला को एंडोमेट्रियोसिस होता है तो पेट के निचले हिस्से में तेजी से दर्द शुरू हो जाता है। थकान के साथ ही प्रेग्नेंसी में दिक्कत या इनफर्टिलिटी हो सकती है।
एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से बचाव मुश्किल है लेकिन बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्ट से जांच कराई जा सकती है। इलाज कराकर इनफर्टिलिटी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मेडिसिंस या फिर सर्जरी से एंडोमेट्रियोसिस का इलाज करते हैं। बीमारी का सही समय पर इलाज कई समस्याओं से बचाता है।