शिल्पा शेट्टी की बहन को हुई बीमारी इनफर्टिलिटी का बन सकती है कारण
lifestyle May 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
शमिता शेट्टी को हुई एंडोमेट्रियोसिस की समस्या
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को हाल ही में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या हुई। तेज दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी।
Image credits: insta
Hindi
शमिता शेट्टी को हुआ था पेट में दर्द
शमिता शेट्टी को पेट में दर्द हुआ था। सोशल मीडिया वीडियो में शमिता कहती नज़र आ रही हैं कि हर महिला को Endometriosis की जानकारी होनी चाहिए।
Image credits: insta
Hindi
एंडोमेट्रियोसिस क्या है
एंडोमेट्रियोसिस के कारण यूट्रस के टिशू एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ते हैं और बाहर फैलने लगते हैं। इस कारण से दर्द होता है और प्रेग्नेंसी में भी दिक्कत आती है।
Image credits: insta
Hindi
एंडोमेट्रियोसिस के कारण
एंडोमेट्रियोसिस की समस्या के कारण की जानकारी नहीं है। पहले पीरियड्स से लेकर मोनोपॉज तक एंडोमेट्रियोसिस की संभावना रहती है।
Image credits: insta
Hindi
एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण
जब महिला को एंडोमेट्रियोसिस होता है तो पेट के निचले हिस्से में तेजी से दर्द शुरू हो जाता है। थकान के साथ ही प्रेग्नेंसी में दिक्कत या इनफर्टिलिटी हो सकती है।
Image credits: insta
Hindi
एंडोमेट्रियोसिस का डायग्नोसिस
एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से बचाव मुश्किल है लेकिन बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्ट से जांच कराई जा सकती है। इलाज कराकर इनफर्टिलिटी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
Image credits: insta
Hindi
एंडोमेट्रियोसिस का इलाज
एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मेडिसिंस या फिर सर्जरी से एंडोमेट्रियोसिस का इलाज करते हैं। बीमारी का सही समय पर इलाज कई समस्याओं से बचाता है।