Hindi

शिल्पा शेट्टी की बहन को हुई बीमारी इनफर्टिलिटी का बन सकती है कारण

Hindi

शमिता शेट्टी को हुई  एंडोमेट्रियोसिस की समस्या

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को हाल ही में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या हुई। तेज दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी।

Image credits: insta
Hindi

शमिता शेट्टी को हुआ था पेट में दर्द

शमिता शेट्टी को पेट में दर्द हुआ था। सोशल मीडिया वीडियो में शमिता कहती नज़र आ रही हैं कि हर महिला को Endometriosis की जानकारी होनी चाहिए। 

Image credits: insta
Hindi

एंडोमेट्रियोसिस क्या है

एंडोमेट्रियोसिस के कारण यूट्रस के टिशू एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ते हैं और बाहर फैलने लगते हैं। इस कारण से दर्द होता है और प्रेग्नेंसी में भी दिक्कत आती है। 
 

Image credits: insta
Hindi

एंडोमेट्रियोसिस के कारण

एंडोमेट्रियोसिस की समस्या के कारण की जानकारी नहीं है। पहले पीरियड्स से लेकर मोनोपॉज तक एंडोमेट्रियोसिस की संभावना रहती है। 

Image credits: insta
Hindi

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण

जब महिला को एंडोमेट्रियोसिस होता है तो पेट के निचले हिस्से में तेजी से दर्द शुरू हो जाता है। थकान के साथ ही प्रेग्नेंसी में दिक्कत या इनफर्टिलिटी हो सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

एंडोमेट्रियोसिस का डायग्नोसिस

एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से बचाव मुश्किल है लेकिन बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्ट से जांच कराई जा सकती है। इलाज कराकर इनफर्टिलिटी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। 

Image credits: insta
Hindi

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मेडिसिंस या फिर सर्जरी से एंडोमेट्रियोसिस का इलाज करते हैं। बीमारी का सही समय पर इलाज कई समस्याओं से बचाता है। 

Image credits: insta

लगेंगी गुलाब-सी पंखुड़ी! वियर करें कुमकुम भाग्य की Rachi Sharma से सूट

धड़क उठेगा मुंडो का दिल, पहनें बिब्बो जान जैसे 8 झुमके

खाने में खाती थी छोले चावल, फिर भी 42 की उम्र में घटाया 45KG वजन

अनंत अंबानी की क्रूज में प्री-वेडिंग, आप भी ऐसे एंजॉय करें क्रूज में..