लगेंगी गुलाब-सी पंखुड़ी!वियर करें कुमकुम भाग्य की Rachi Sharma से सूट
lifestyle May 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा सूट
ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ ही ऑर्गेंजा सूट का चलन भी बढ़ गया है। आप लाइट कलर के अनारकली पैटर्न ऑर्गेंजा सूट चूज कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स सूट
हैवी चोकर और सिग्नेचर रिंग के साथ फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स सूट में राची शर्मा बहुत क्यूट लग रही हैं। आप भी छोटे फंक्शन में ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक ट्रांसपेरेंट एम्ब्रॉयडरी सूट
गर्मियों में गॉर्जियस लुक के लिए आप ब्लैक ट्रांसपेरेंट एम्ब्रॉयडरी सूट कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में राहत के साथ ही ऐसे सूट लुक को गॉर्जियस बना देते हैं।
Image credits: insta
Hindi
नेट ग्रीन एम्ब्रॉडरी सूट
गर्मियों में पार्टी वियर के लिए नेट ग्रीन एम्ब्रॉडरी सूट मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ पेयर किया जा सकता है।
Image credits: insta
Hindi
प्लेन पिंक अनाकली सूट
अगर प्लेन कुरता पसंद है तो हमेशा चटक रंग के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें। इससे लुक डैसिंग लगता है। साथ में ऑक्सीडाइज स्टड्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
थिन स्ट्रेप कुरता सेट
अगर आपको गर्मियों में कॉटन सूट्स के अलावा कुछ पसंद नहीं तो राची शर्मा की तरह स्ट्रेप कॉटन सूट ट्राई करें। स्ट्रेप सूट से आप ग्लैमर लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्क्वायर शेप कॉटन एम्ब्रॉयडरी सूट
कुरते का गला डीप स्क्वायर शेप कराकर आप सिंपल से कॉटन एम्ब्रॉयडरी सूट का लुक भी हॉट दिख सकती हैं।