Lifestyle
फ्री स्टाइल सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने प्लेन सिंपल लॉन्ग इयररिंग्स टीमअप किया है। आप पर्ल या फिर मोती वर्क में भी ऐसा झुमकों को ऑप्शन बना सकती हैं।
ऑक्सीडेंट जूलरी महिलाओं को खूब पसंद आती है। अदिति राव हैदरी ने यूनिक पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप भी अमेजन-मीशो जैसे एप से ऐसी झुमके खरीद सकते हैं।
बनारसी सूट के साथ अदिति राव हैदरी े मेटल वर्क चांदबालियां भी खिल रही है। मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर ये खिलेगी। आप इसे मिनिमल मेकअप संग ट्राई कर सकती हैं।
वॉर्डरोब में अदिति राव जैसे गोल्डन वर्क झुमके भी होने चाहिए। जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। 300 के अंदर झुमकों की अच्छी सी अच्छी डिजाइन मिल जाएगी।
लॉन्ग सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने मोती वर्क झुमके वियर किया है। जो भारी होने के साथ फेस को भी कवर कर रहे हैं। आप भी ऐसे इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
आजकल पर्ल डिजाइन झुमकी भी खूब पसंद की जा रही है। अगर आप ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो अदिति राव हैदरी जैसा केवल झुमकों से स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
आप अतिदि राव हैदरी जैसा से टू लेयर इयररिंग्स भी चुन सकती है। ये हैवी होने के साथ लहंगे- साड़ी के साथ गॉर्जियस लगेंगे। आप बाजार से 200 के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
बिब्बोजान की तरह रॉयल लुक चाहिए तो आप हैवी मेटल झुमके कैरी कर सकती है। ये अनारकली सूट और प्लेन साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं।