धड़क उठेगा मुंडो का दिल, पहनें बिब्बो जान जैसे 8 झुमके
Hindi

धड़क उठेगा मुंडो का दिल, पहनें बिब्बो जान जैसे 8 झुमके

प्लेन सिंंपल लॉन्ग इयररिंग्स
Hindi

प्लेन सिंंपल लॉन्ग इयररिंग्स

फ्री स्टाइल सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने प्लेन सिंपल लॉन्ग इयररिंग्स टीमअप किया है। आप पर्ल या फिर मोती वर्क में भी ऐसा झुमकों को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
ऑक्सीडेंट डिजाइन झुमकी
Hindi

ऑक्सीडेंट डिजाइन झुमकी

ऑक्सीडेंट जूलरी महिलाओं को खूब पसंद आती है। अदिति राव हैदरी ने यूनिक पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप भी अमेजन-मीशो जैसे एप से ऐसी झुमके खरीद सकते हैं। 

Image credits: insta
मेटल वर्क चांदबालियां
Hindi

मेटल वर्क चांदबालियां

बनारसी सूट के साथ अदिति राव हैदरी े मेटल वर्क चांदबालियां भी खिल रही है। मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर ये खिलेगी। आप इसे मिनिमल मेकअप संग ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन वर्क झुमके

वॉर्डरोब में अदिति राव जैसे गोल्डन वर्क झुमके भी होने चाहिए। जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। 300 के अंदर झुमकों की अच्छी सी अच्छी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

मोती वर्क हैवी झुमके

लॉन्ग सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने मोती वर्क झुमके वियर किया है। जो भारी होने के साथ फेस को भी कवर कर रहे हैं। आप भी ऐसे इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

आजकल पर्ल डिजाइन झुमकी भी खूब पसंद की जा रही है। अगर आप ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो अदिति राव हैदरी जैसा केवल झुमकों से स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

टू लेयर हैवी इयररिंग्स

आप अतिदि राव हैदरी जैसा से टू लेयर इयररिंग्स भी चुन सकती है। ये हैवी होने के साथ लहंगे- साड़ी के साथ गॉर्जियस लगेंगे। आप बाजार से 200 के अंदर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी मेटल झुमके

बिब्बोजान की तरह रॉयल लुक चाहिए तो आप हैवी मेटल झुमके कैरी कर सकती है। ये अनारकली सूट और प्लेन साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं। 

Image credits: insta

खाने में खाती थी छोले चावल, फिर भी 42 की उम्र में घटाया 45KG वजन

अनंत अंबानी की क्रूज में प्री-वेडिंग, आप भी ऐसे एंजॉय करें क्रूज में..

साड़ी-सूट नहीं Madhuri Dixit की इन 8 स्टाइलिश ड्रेस पर हो जाएंगे फिदा

57 में मिलेगा 27 जैसा बदन, वियर करें Madhuri Dixit जैसे ब्लाउज डिजाइन