धड़क उठेगा मुंडो का दिल, पहनें बिब्बो जान जैसे 8 झुमके
lifestyle May 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
प्लेन सिंंपल लॉन्ग इयररिंग्स
फ्री स्टाइल सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने प्लेन सिंपल लॉन्ग इयररिंग्स टीमअप किया है। आप पर्ल या फिर मोती वर्क में भी ऐसा झुमकों को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑक्सीडेंट डिजाइन झुमकी
ऑक्सीडेंट जूलरी महिलाओं को खूब पसंद आती है। अदिति राव हैदरी ने यूनिक पैर्टन पर इसे कैरी किया है। आप भी अमेजन-मीशो जैसे एप से ऐसी झुमके खरीद सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
मेटल वर्क चांदबालियां
बनारसी सूट के साथ अदिति राव हैदरी े मेटल वर्क चांदबालियां भी खिल रही है। मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर ये खिलेगी। आप इसे मिनिमल मेकअप संग ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन वर्क झुमके
वॉर्डरोब में अदिति राव जैसे गोल्डन वर्क झुमके भी होने चाहिए। जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। 300 के अंदर झुमकों की अच्छी सी अच्छी डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: insta
Hindi
मोती वर्क हैवी झुमके
लॉन्ग सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने मोती वर्क झुमके वियर किया है। जो भारी होने के साथ फेस को भी कवर कर रहे हैं। आप भी ऐसे इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स
आजकल पर्ल डिजाइन झुमकी भी खूब पसंद की जा रही है। अगर आप ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो अदिति राव हैदरी जैसा केवल झुमकों से स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
टू लेयर हैवी इयररिंग्स
आप अतिदि राव हैदरी जैसा से टू लेयर इयररिंग्स भी चुन सकती है। ये हैवी होने के साथ लहंगे- साड़ी के साथ गॉर्जियस लगेंगे। आप बाजार से 200 के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हैवी मेटल झुमके
बिब्बोजान की तरह रॉयल लुक चाहिए तो आप हैवी मेटल झुमके कैरी कर सकती है। ये अनारकली सूट और प्लेन साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं।