Lifestyle

सावन में BF का दिल हो जाएगा बावरा! चुनें Kiara Advani से Blouse

Image credits: instagram

स्क्वायर नेकलान वेलवेट ब्लाउज

बॉटम से सिल्वर गोटा पट्टी से सजे वेलवेट लहंगे संग कियारा आडवानी से स्क्वायर नेकलान वेलवेट ब्लाउज पेयर किया है। साथ में मैचिंग सिल्वर चोकर वियर किया है। 

Image credits: instagram

प्लंजिंग नेकलाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

व्हाइट साड़ी के साथ रिवीलिंग लुक के लिए आप  कियार के जैसे प्लंजिंग नेकलाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको हॉट लुक देंगे।

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

कियारा ने पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने की बजाय प्रिंटेड ऑफ व्हाइट कलर ब्लाउज चुना है। आप भी ऐसा कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज पहन कर देखें।

Image credits: instagram

बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज

चिकनकारी नेट साड़ी में कियारा आडवाणी का ब्लाउज देखने लायक है। नेकलाइन में बोट नेक  डिजाइन और नीचे की तरफ वी डिजाइन कियारा के लुक को काफी हॉट बना रहा है।
 

Image credits: instagram

सीक्वेन साड़ी प्लेन ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने के बजाय एक बार से सेम कलर का प्लेन ब्लाउज पहनें। सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज भी आप क्लासी लगेंगी।

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस की सिंपल सी साड़ी भी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ एलिगेंट लुक दे रही है। गोल्डन बॉर्डर की साड़ी के साथ आप भी कुछ यूनीक लुक ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram

शीर ग्रीन साड़ी फ्लोरल ब्लाउज

शीर ग्रीन साड़ी के साथ कियारा ने फ्लोरल प्रिंट का खूबसूरत सिल्क ब्लाउज पेयर किया है। सावन में चिकनकारी वर्क वाली शीर साड़ी ट्राई करके जरूर देखें।
 

Image credits: instagram

गोल्डन सीक्वेन स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

पार्टी वियर लुक के लिए कियारा की गोल्डन सीक्वेन वर्क वाली साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। आप ऐसी साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram

दिल को नहीं लगेगी कोई बीमारी, खाने में शामिल करें ये 8 सुपरफूड

देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, ये हैं Paris के 7 Famous Food

भाभी पर पड़ेंगी भारी,हरियाली तीज पर चुने Alia Bhatt की ननद जैसे Blouse

रक्षाबंधन पर नहीं होगी मिठाई की टेंशन, 20 मिनट में बनाएं मशरूम ब्राउनी