रक्षाबंधन पर नहीं होगी मिठाई की टेंशन, 20 मिनट में बनाएं मशरूम ब्राउनी
Hindi

रक्षाबंधन पर नहीं होगी मिठाई की टेंशन, 20 मिनट में बनाएं मशरूम ब्राउनी

घर पर बनाएं मशरूम ब्राउनी
Hindi

घर पर बनाएं मशरूम ब्राउनी

मशरूम सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ज्यादातर घरों में इसकी सब्जी बनती हैं लेकिन क्या अभी आपने मशरूम से बनी मीठी डिश खाई हैं अगर नहीं तो राखी पर बनाएं मशरूम ब्राउनी।

Image credits: Pinterest
रक्षाबंधन 2024 पर बनाएं ब्राउनी
Hindi

रक्षाबंधन 2024 पर बनाएं ब्राउनी

रक्षाबंधन मिठाई के बिना पूरा नहीं होता लेकिन मिलावट सारा मजा किरकिरा कर देती है। ऐसे में आप 20-30 मिनट में घर पर मशरूम ब्राउनी बनाएं जो खाने में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होगी।

Image credits: Pinterest
मशरूम ब्राउनी के लिए सामाग्री
Hindi

मशरूम ब्राउनी के लिए सामाग्री

½ कप कटे हुए मशरूम
½ कप शहद या फिर वीगन शहद
3½ टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
½  टेबल स्पून भीगे हुए चिया सीड्स  
¼ कप स्पेल्ड आटा 
½ टेबल स्पून बेकिंग पाउडर 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-1

सबसे पहले एक पैन में मशरूम को धोकर स्लाइस में काट लें और पैन लें, उसमें मशरूम और शहद डालकर ढक दें और भाप में लगभग 2-3 मिनट तक पकाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-2

अब मशरूम को ग्राइंड कर लें। इसे पीसते हुए इसमें ऑलिव ऑयल और पानी में भीगे हुए चीया चीड्स डालें और एक टेबल स्पून पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-3

अब एक बाउल में हॉट वॉटर लें और  ½ कप चॉकलेट पिघलाएँ। इसमें ¼ कप स्पेल्ड आटा, बेकिंग पाउडर,मशरूम मिक्चर,चॉकलेट चिप्स मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-4

अब बेक करने वाल बर्तन में बटर या घी लगाकर बैटर को फैलाएं और इसे ओवन में  325F पर 15 मिनट तक या एक अच्छा क्रस्ट बनने तक बेक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-5

15 मिनट बाद ब्राउनी रेडी है। ओवन से निकालने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अगर आप थोड़ा डेकोरेट करना चाहते हैं ऊपर से कटे हुए ड्राईफ्रूट्स और मेल्ट चॉकलेट डालकर सर्व करें।

Image credits: Pinterest

चमकती Skin लगेगी कातिलाना! Try करें Deepika Padukone के Skincare Tips

30 की उम्र में दिखेंगी 16 की, राखी 2024 पर कैरी करें Alia Bhatt से सूट

लफ्ज़ छुएंगे दिल, तुरंत दोस्तों को भेजें Friendship Day मैसेज

सावन में दिल हो जाएगा बाग-बाग, पहनें Shehnaaz Gill से 8 Blouse Design