भाभी पर पड़ेंगी भारी,हरियाली तीज पर चुने Alia Bhatt की ननद जैसे Blouse
Hindi

भाभी पर पड़ेंगी भारी,हरियाली तीज पर चुने Alia Bhatt की ननद जैसे Blouse

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

क्रॉप टॉप ब्लाउज में रिद्धिमा कपूर कहर ढा रही है। जिसमें पर्ल के साथ जरदोजी वर्क किया गया है। वहीं नीचे की ओर बीट्स लगी है। आप प्लेन साड़ी संग ऐसा ब्लाउज पहन कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
फ्लावर वर्क ब्लाउज
Hindi

फ्लावर वर्क ब्लाउज

आजकर थ्री डी फ्लावर वर्क ट्रेंड में है। सेलेब फैशन का शौक है तो हरियाली तीज पर ऐसे ब्लाउज के साथ किसी भी रंग की साड़ी वियर कर सकती हैं,साथ में चोकर नेकलेस पहनना ना भूलें।

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
बोटनेक ब्लाउज
Hindi

बोटनेक ब्लाउज

पर्पल सिल्वर वर्क लहंगे पर रिद्धिमा कपूर का बोटनेक ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। जहां पर नेक पर हैवी वर्क है। अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर सीक्वेन लहंगे के साथ राउंड नेक पर रिद्धिमा का स्लीवलेस ब्लाउज प्यारा स्टाइलिश लुक दे रहा है। अगर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

रेड-ऑरेंज लहंगे के साथ स्वीटनेक डिजाइन में रिद्धिमा कपूर का मिरर वर्क ब्लाउज फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। अगर सेलेब फैशन पसंद हैं तो हरियाली तीज पर इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
Hindi

बर्फी कट ब्लाउज

अगर सिंपल लुक में बिजलियां गिराना चाहती हैं तो रिद्धिमा जैसा बर्फी कट ब्लाउज चुनें। वी नेक गले या फिर राउंड नेक में आप इसे सिलवाएं। ये लहंगे के साथ ज्यादा प्यारा लगता है। 

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

हरियाली तीज पर भाभी पर भारी पड़ना है तो रिद्धिमा कपूर के स्लीवकट ब्लाउज से इंस्प्रिेशन लें। व्हाइट एंब्रॉयडरी वर्क है वहीं हुक फ्रंट में लगे हैं। आप इसे साड़ी संग भी पहन सकती हैं।

Image credits: insta-riddhimakapoorsahniofficial

रक्षाबंधन पर नहीं होगी मिठाई की टेंशन, 20 मिनट में बनाएं मशरूम ब्राउनी

चमकती Skin लगेगी कातिलाना! Try करें Deepika Padukone के Skincare Tips

30 की उम्र में दिखेंगी 16 की, राखी 2024 पर कैरी करें Alia Bhatt से सूट

लफ्ज़ छुएंगे दिल, तुरंत दोस्तों को भेजें Friendship Day मैसेज