Lifestyle

फेमस डिजाइनर के 8 चिकनकारी साड़ी-सूट, Raksha Bandha में करें रीक्रिएट

Image credits: instagram

फुलवारी कोट सूट

फुलवारी कोट और रेशम के धागों की एंब्रॉयडरी से तैयार नीता अंबानी का सूट रॉयल लुक दे रहा है। आप भी ऐसा सूट रक्षाबंधन में ट्राई कर खूबसूरत बहना लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

चिकनकारी गोल्डन साड़ी

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ अथिया शेट्टी ने चिकनकारी व्हाइट साड़ी पहनी है। साथ में लॉन्ग ड्रॉप ईयररिंग्स पहनें हैं। 

Image credits: instagram

चिकनकारी सूट

1995 का अबू जानी संदीप खोसला का व्हाइट कलर सूट कलेक्शन काफी फैशनेबल लग रहा है। साथ में सिल्क की चूढ़ीदार पेयर किया जा सकता है। 

Image credits: instagram

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा चिकनकारी साड़ी

शबाना आजमी की ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा चिकनकारी साड़ी लुक 1996 का है। इस चिकनकारी कलेक्शन को आप रक्षाबंधन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

आइवरी कुर्ता सेट

करीना कपूर के आइवरी कुर्ता सेट में यू नेकलाइन और चिकनकारी दुपट्टा देखने में नवाबी लुक दे रहा है। आप ऐसे सेट के साथ ग्रीन टैसल ईयरिंग्स पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

आइवरी चिकनकारी लहंगा

आइवरी चिकनकारी लहंगा भी आप रक्षाबंधन के खास मौके पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ऐसे लहंगे आपको 3000 की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

Janmashtami में लगेंगी रूपमती, पहनें Meenakshi Chaudhary से 8 Blouse

भाई है पनीर का दीवाना, झटपट बना डालें Raksha Bandhan में 7 Paneer Dish

रक्षाबंधन में सिर्फ छाएंगी आप,चुनें Rhea Chakraborty सी 8 Trendy Saree

Raksha Bandhan 2024: खुशियों की सौगात लिख, रक्षाबंधन में भेजें संदेश