Hindi

बिना झंझट रक्षाबंधन में सज जाएंगे हाथ, Try करें 7 Easy Mehandi Design

Hindi

फ्लोरल बेल मेहंदी

ईजी मेहंदी डिजाइन में आप फ्लोरल बेल मेहंदी ट्राई करके देखें। ये मेहंदी लगाने में आसान होती है। इसके लिए आपको पहले ही एक बार प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी लगानी नहीं आती है तो हाथ में सर्कल मेहंदी डिजाइन सजा लें। ऐसी डिजाइन इन दिनों खूब फैशन में हैं। आप डबल लाइन वाले सर्कल बनाएं और अंदर वाले सर्कल में मेहंदी भर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैक हैंड सर्कल डिजाइन

आप बैक हैंड सर्कल डिजाइन बनाकर भी हाथों को रक्षाबंधन में सज़ा सकती हैं। आपको सर्कल के चारों ओर मेहंदी की बिंदी भी लगानी चाहिए ताकि हाथ खूबसूरत दिखें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर मेहंदी

अगर थोड़ी भी मेहंदी लगानी आती है तो आप फ्लावर मेहंदी हाथों में लगाकर देखें। रक्षाबंधन में हाथों में भरी डिजाइन के लिए ये बेस्ट डिजाइन है।

Image credits: pinterest
Hindi

वन साइड बेल मेहंदी

अगर हाथों को मेहंदी से नहीं भरना है तो बैक हैंड में आप वन साइड बेल मेहंदी भी लगा सकती हैं। ऐसी मेहंदी में एक ही डिजाइनर को बार-बार रिपीट कर बेल तैयार करनी होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

रक्षाबंधन सिंपल मेहंदी डिजाइन

फ्रंट मेहंदी में कुछ खास लगाना है तो आप ऐसी सिंपल मेहंदी चुन सकती हैं। मेहंदी कीप को थोड़ा मोटा ही कट करें। 

Image credits: pinterest

फेमस डिजाइनर के 8 चिकनकारी साड़ी-सूट, Raksha Bandha में करें रीक्रिएट

Janmashtami में लगेंगी रूपमती, पहनें Meenakshi Chaudhary से 8 Blouse

भाई है पनीर का दीवाना, झटपट बना डालें Raksha Bandhan में 7 Paneer Dish

रक्षाबंधन में सिर्फ छाएंगी आप,चुनें Rhea Chakraborty सी 8 Trendy Saree