Lifestyle
ईजी मेहंदी डिजाइन में आप फ्लोरल बेल मेहंदी ट्राई करके देखें। ये मेहंदी लगाने में आसान होती है। इसके लिए आपको पहले ही एक बार प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए।
मेहंदी लगानी नहीं आती है तो हाथ में सर्कल मेहंदी डिजाइन सजा लें। ऐसी डिजाइन इन दिनों खूब फैशन में हैं। आप डबल लाइन वाले सर्कल बनाएं और अंदर वाले सर्कल में मेहंदी भर लें।
आप बैक हैंड सर्कल डिजाइन बनाकर भी हाथों को रक्षाबंधन में सज़ा सकती हैं। आपको सर्कल के चारों ओर मेहंदी की बिंदी भी लगानी चाहिए ताकि हाथ खूबसूरत दिखें।
अगर थोड़ी भी मेहंदी लगानी आती है तो आप फ्लावर मेहंदी हाथों में लगाकर देखें। रक्षाबंधन में हाथों में भरी डिजाइन के लिए ये बेस्ट डिजाइन है।
अगर हाथों को मेहंदी से नहीं भरना है तो बैक हैंड में आप वन साइड बेल मेहंदी भी लगा सकती हैं। ऐसी मेहंदी में एक ही डिजाइनर को बार-बार रिपीट कर बेल तैयार करनी होती है।
फ्रंट मेहंदी में कुछ खास लगाना है तो आप ऐसी सिंपल मेहंदी चुन सकती हैं। मेहंदी कीप को थोड़ा मोटा ही कट करें।