नहीं लगेगी किसी की नज़र! इन 7 लेटेस्ट ब्लैक साड़ियों में ढाएं कहर
lifestyle May 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी
प्रियंका चोपड़ा ने ऑर्गेंजा drape के साथ Embellished border साड़ी चुनी है। ऐसी साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एलिगेंट लुक देती हैं।
Image credits: insta
Hindi
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी
एक्ट्रेस संजीदा शेख शिफॉन थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सफेद धागों से बॉर्डर में की गई कढ़ाई साड़ी के लुक को रिच बना रही है।
Image credits: insta
Hindi
गोल्ड सीक्वेन बॉर्डर साड़ी
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने प्लेन सीक्वेन बॉर्डर की ब्लैक साड़ी पहनी है। साथ में एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज और ड्रॉप ईयररिंग्स से लुक पूरा किया है।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक सीक्वेन साड़ी
करीनी कपूर ने हॉल्टर नेक के साथ black sequin saree कैरी की है। पार्टी वियर के लिए आप भी इस तरह की साड़ी को ड्रॉप सिल्वर ईयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
प्लेन गोल्डन सीक्वेन बॉर्डर साड़ी
Plain ऑर्गेंजा साड़ी के साथ प्लेन गोल्डन सीक्वेंन बॉर्डर खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। कियारा आडवानी ने हॉल्टर नेक में भी सेम डिजाइन कैरी किया है।
Image credits: insta
Hindi
वेलवेट ब्लैक साड़ी
आलिया भट्ट की वेलवेट ब्लैक साड़ी और पर्ल का कॉम्बिनेशन लेटेस्ट है। आप साथ में फुल या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टड्स टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हॉरिजेंटल लाइन ब्लैक साड़ी
रवीना टंडन ने हॉरिजेंटल गोल्डन और सिल्वर लाइन वाली ब्लैक साड़ी कैरी की है। आप इस तरह की साड़ी के साथ पसंदीदा गोल्डन या सिल्वर ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।