Lifestyle

लुक को चार गुना चमका देंगी, धक-धक गर्ल Madhuri Dixit की 8 ज्वेलरी

Image credits: INSTA

क्वाइन महारानी हार

लक्ष्मी क्ववाइन हार के नाम से फेमस गोल्ड के ऐसे हार किसी भी सिल्क साड़ी में स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके साथ सिक्कानुमा ईयररिंग्स कैरी की जा सकती हैं। 
 

Image credits: INSTA

टेम्पल हार विद झुमकी

आजकल टेम्पल लॉन्ग हार का चलन है। हार में टेम्पल या फिर भगवान का डिजाइन होता है। ऐसी ज्वेलरी आप पूजा या किसी खास फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ में छोटी झुमकी कैरी करें। 

Image credits: INSTA

गोल्ड प्लेटेड स्टोन पर्ल नेकलेस

माधुरी दीक्षित ने रेड साड़ी के साथ मल्टीकलर के स्टोन और पर्ल अटैच नेकलेच कैरी किया है। साथ में स्टोन लटकन वाली ईयररिंग लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: INSTA

एमरॉल्ड डायमंड नेकलेस

माधुरी दीक्षित के इस लुक के क्या ही कहने। Emerald Diamond Necklace और ईयररिंग्स उनके आउटफिट से परफेक्ट मैच हो रहे हैं। आप भी ऐसे पीस ऑनलाइन बुक कर सकती हैं।

Image credits: INSTA

बिग राउंड स्टड्स

माधुरी ने रेड वन पीस के साथ मैचिंग Big Round Studs कैरी किए है। आप ड्रेस से मैच करते हुए कुंदन और पर्ल वर्क वाले स्टड्स भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA

व्हाइट कलर स्टेटमेंट झुमका

माधुरी दीक्षित ने थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ मैचिंग कलर का झुमका कैरी किया है। स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा देती है। 

Image credits: INSTA

हूप्स ईयररिंग्स

वेस्टर्न ड्रेस के साथ गोल्ड प्लेटेड हूप्स ईयररिंग्स ग्लैमरस लुक देती हैं। आप आउटफिट के अकॉर्डिंग छोटे या बड़े हूप्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA

ड्रॉप ईयररिंग्स

अगर आपने हैवी वर्क साड़ी ब्लाउज कैरी किया है तो आप माधुरी दीक्षित की तरह ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA

खानदानी तवायफें,सदियों पुराना मुजरा,600 रूपये में बिकती हैं लड़कियां

बढ़ती उम्र में भी लगेंगी चांद! वियर करें Sonali Bendre सी 8 साड़ी-सूट

बुढ़ापे में जवान लगती है सलमान खान की Ex GF, ये चीज खा कर रहती हैं फिट

खूबसूरती देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, घूम आएं Spiti Valley के ये 6 Place