तारीफों के पुल बांधेंगे पड़ोसी, पहनें Mimi chakraborty से 8 Blouse
lifestyle Aug 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
स्लीवलेस एंब्रायडरी ब्लाउज
एंब्रॉयडरी नेट की साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने के बजाय आप मिमी चक्रवर्ती के तरह हैंड एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लुक को गॉर्जियस बनाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क बैकलेस ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ सिल्क का बैकलेस ब्लाउज बनवाकर देखें। कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज आपकी रंगत और स्टाइल दोनों को ही बदल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज
आजकल साड़ियों में कोर्सेट स्टाइल के ब्लाउज पहनने का चलन बढ़ गया है। ऐसे ब्लाउज लंबे होते हैं और स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइलिश बनाती है।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
स्टेटमेंट ज्वेलरी को एक्सपोज करने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज परफेक्ट कांबिनेशन है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी पेयर किए जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन स्क्वायरनेक ब्लाउज
लाइटवेट या फिर नेट की साड़ियों के साथ आप सीक्वेन वाले एंब्रायडरी ब्लाउज पहन कर देखें। ऐसे ब्लाउज के साथ नूडल स्ट्रिप अच्छी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
रेक्टेंगल नेक ब्लाउज
आपने स्क्वायर नेक ब्लाउज के बारे में जरूर सुना होगा। इसी तरह से रेक्टेंगल नेकलाइन ब्लाउज भी इन दिनों चलन में हैं। इसे साड़ी संग पहन आप स्टनिंग लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज
आप यू नेकलाइन प्लेन सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज किसी भी प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप कंट्रास्ट कलर की साड़ी या फिर प्लेन साड़ी संग ट्राई करें।