Lifestyle
महिलाओं कपड़े,मेकअप और स्टाइलिंग से ज्यादा नेल्स पर ध्यान देती हैं। आजकल नाखूनों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए नेल आर्ट ट्रेंड में हैं तो इस न्यू नेल आर्ट तो जररू ट्राई करें।
फेस्टिव सीजन में हाथों पर फ्लोरल नेट आर्ट डिजाइन खूब प्यारी लगेगी। जहां पिंक-ब्लैक कॉम्बिनेशन में फ्लावर बनाये गए हैं। अगर आप कुछ ज्यादा फेयर हैं तो इसे चुन सकती हैं।
नाखूनों को सुंदर दिखाना है और पैसा भी नहीं खर्च करना है तो इस तरह की डीवाय नेल आर्ट को ऑप्शन बनाएं। पहले नेल्स को सेट कररलें फिर पर्पल-व्हाइट नेल कलर से ये डिजाइन तैयार करें।
अगर ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं तो रोज गोल्ड मेटेलिक नेल आर्ट चुनें। ये सिंपल होने के साथ हाथों को अट्रेक्टिव बनाती हैं। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
अगर आपके हाथ ज्यादा छोटे हैं तो ब्लैक आलमंड डिजाइन की नेल आर्ट कर सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। आप इसे पार्टी या फेस्टिवल सीजन के लिए ऑप्शन बनाएं।
शार्प नेल्स पर थ्री कलर गिलिटर नेल आर्ट प्यारी लगेगी। जहां खास तौर पर छोटे-छोटे नग लगाये गए हैं। आप एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
फ्लोरल नेल आर्ट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप इसे फेस्टिवल से लेकर नॉर्मल डेज पर भी ट्राई कर सकती हैं। हाथों को सुंदर दिखाने के लिए ये बेस्ट है।
ऐक्रेलिक नेल आर्ट भी हाथों को और भी ज्यादा अच्छा दिखाती है। मेटेलिक और फ्लोरल आर्ट से बोर हो गई हैं तो इसे चुनें।