Lifestyle

फैशन से ज्यादा नाखूनों की होगी तारीफ, ट्राई करें 8 Trendy Nail Art

Image credits: Instagram@aslisona

नेल आर्ट ट्रेंड 2024

महिलाओं कपड़े,मेकअप और स्टाइलिंग से ज्यादा नेल्स पर ध्यान देती हैं। आजकल नाखूनों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए नेल आर्ट ट्रेंड में हैं तो इस न्यू नेल आर्ट तो जररू ट्राई करें।

Image credits: Instagram@aslisona

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

फेस्टिव सीजन में हाथों पर फ्लोरल नेट आर्ट डिजाइन खूब प्यारी लगेगी। जहां पिंक-ब्लैक कॉम्बिनेशन में फ्लावर बनाये गए हैं। अगर आप कुछ ज्यादा फेयर हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

DIY नेल आर्ट

नाखूनों को सुंदर दिखाना है और पैसा भी नहीं खर्च करना है तो इस तरह की डीवाय नेल आर्ट को ऑप्शन बनाएं। पहले नेल्स को सेट कररलें फिर पर्पल-व्हाइट नेल कलर से ये डिजाइन तैयार करें। 

Image credits: Pinterest

फेस्टिवल नेल आर्ट

अगर ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं तो रोज गोल्ड मेटेलिक नेल आर्ट चुनें। ये सिंपल होने के साथ हाथों को अट्रेक्टिव बनाती हैं। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

नेल आर्ट फॉर शॉर्ट हैंड

अगर आपके हाथ ज्यादा छोटे हैं तो ब्लैक आलमंड डिजाइन की नेल आर्ट कर सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। आप इसे पार्टी या फेस्टिवल सीजन के लिए ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest

गिलिटर नेल आर्ट

शार्प नेल्स पर थ्री कलर गिलिटर नेल आर्ट प्यारी लगेगी। जहां खास तौर पर छोटे-छोटे नग लगाये गए हैं। आप एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

फ्लोरल नेल आर्ट

फ्लोरल नेल आर्ट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप इसे फेस्टिवल से लेकर नॉर्मल डेज पर भी ट्राई कर सकती हैं। हाथों को सुंदर दिखाने के लिए ये बेस्ट है। 

Image credits: social media

ऐक्रेलिक नेल आर्ट

ऐक्रेलिक नेल आर्ट भी हाथों को और भी ज्यादा अच्छा दिखाती है। मेटेलिक और फ्लोरल आर्ट से बोर हो गई हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: our own

लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव बन जाएगा खास, पहनें 8 Trendy Embroidery Suit

जन्माष्टमी पर लगना है अलग तो Try करें अंबानी लेडीज से Designer Lehenga

दवाइयों नहीं इन मसालों से कंट्रोल होगा BP! तुरंत करें खाने में शामिल

चेहरे पर दिखेगा राधिका सा नूर,जन्माष्टमी में चुनें Nita Ambani सा लुक