Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड हुआ पुराना, चुनें Sonam Kapoor से 10 लुक

Hindi

सोनम कपूर लेटेेस्ट ब्लाउज डिजाइन

फेस्टिव सीजन में सोनम कपूर सी गुजराती बंधनी साड़ी प्यारी लगेगी। उन्होंने आउटफिट को डिसेंट लुक देते हुए पफ स्लीव ब्लाउज और गोल्डन चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

फ्लोरल सिल्क साड़ी सेसी लुक देने के लिए बेस्ट है। ज्यादा हैवी साड़ी नहीं पसंद तो सोनम कपूर सी साड़ी कंट्रास्ट में राउंड नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में हैवी इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

स्टोनवर्क पर सोनम कपूरा जैसा मल्टीकलर ब्लाउज हर किसी के पास होना चाहिए। आप इससे मिलता-जुलता ब्लाउज चुनें। डिफरेंट लुक के लिए शॉल या दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कम बजट में एलिगेंट लुक देती हैं। आप भी सोनम कपूर सी साड़ी बलून स्लीव ब्लाउज और सिल्वर स्टोन नेकलेस के साथ वियर कर गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

फ्रिल स्लीव ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी भी काफी ज्यादा चलन में है। आप फ्रिल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वह स्मॉल ब्रेस्ट महिलाओं पर ये डिजाइन प्यारा लगेगा। साथ में चोकर पहनना न भूलें।

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

आइवरी वर्क ब्लाउज

सोनम कपूर ने ऑफ व्हाइट आइवरी साड़ी मैरिड-अनमैरिड सभी पर प्यारी लगेगी। आप मिनिमल लुक के साथ इसे चुनें। साथ में स्लीवकट या ब्रालेट ब्लाउज पहन इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

राजस्थानी पैर्टन पर सोनम कपूर का ये ब्लाउज काफी ज्यादा यूनिक है। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्रालेट को जैकेट के साथ टीमअप किया है। वहीं साथ में चोकर नेकलेस-इयररिंग्स चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ब्रोकेड लहंगे के साथ सोनम कपूर का ब्रोकेड ब्लाउज सेसी लुक दे रहा है। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं। स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देना है तो इससे बेस्ट ब्लाउज नहीं मिलेगा।

Image credits: our own
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

सोनम कपूर की प्रिंटेड रेड साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। उन्होंने बंद गले पर पफ स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। साथ में पर्ल जूलरी काफी प्यार लग रही है। 

Image credits: social media

फैशन से ज्यादा नाखूनों की होगी तारीफ, ट्राई करें 8 Trendy Nail Art

लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव बन जाएगा खास, पहनें 8 Trendy Embroidery Suit

जन्माष्टमी पर लगना है अलग तो Try करें अंबानी लेडीज से Designer Lehenga

दवाइयों नहीं इन मसालों से कंट्रोल होगा BP! तुरंत करें खाने में शामिल