Lifestyle
सिर्फ साड़ियां ही नहीं बल्कि हैवी वर्क वाले सूट भी आपको रॉयल लुक देंगे। ब्लू कलर के सूट में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। सूट क्रिस्टल भी चमक रहे हैं।
आलिया भट्ट का लॉन्ग जरी वर्क वाला सूट बेहद प्यारा है।अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप फ्लोर लेंथ वाले एंब्रॉयडरी सूट पहन सज सकती हैं।
अगर आपको प्लेन सूट के साथ एंब्रॉयडरी वर्क पसंद है तो श्रद्धा कपूर का यह सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सूट के स्लीव्स में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।
सोनाक्षी सिन्हा का गोटा पट्टी वाला सिल्क लॉन्ग सूट किसी भी त्योहार को खास बना देगा। ऐसे शूट के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें।
आजकल प्लेन सूट के साथ डिजाइनर दुपट्टा पहनने का फैशन खूब चला है। आप भी अपने वॉर्डरोब में किसी भी प्लेन कुर्ते को पसंद कर मैचिंग दुपट्टा पहन सकती हैं।
श्रद्धा कपूर का हैवी फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी सूट रीक्रिएट किया जा सकता है। ऐसे शूट आपको 4000 से 5000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
आप सिल्क साड़ी से लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ती भी बनवा सकती हैं। ऐसे शूट के बॉर्डर में गोटा पट्टी जरूर लगवाएं। साथ में हैवी ज्वेलरी पेयर करें।
जन्माष्टमी पर लगना है अलग तो Try करें अंबानी लेडीज से Designer Lehenga
दवाइयों नहीं इन मसालों से कंट्रोल होगा BP! तुरंत करें खाने में शामिल
चेहरे पर दिखेगा राधिका सा नूर,जन्माष्टमी में चुनें Nita Ambani सा लुक
फिगर देख बुढ़ापा रहेगा कोसो दूर, पिये Nita Ambani का ये ग्रीन जूस