Hindi

लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव बन जाएगा खास, पहनें 8 Trendy Embroidery Suit

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

सिर्फ साड़ियां ही नहीं बल्कि हैवी वर्क वाले सूट भी आपको रॉयल लुक देंगे। ब्लू कलर के सूट में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। सूट क्रिस्टल भी चमक रहे हैं।  

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लॉन्ग जरी वर्क सूट

आलिया भट्ट का लॉन्ग जरी वर्क वाला सूट बेहद प्यारा है।अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप फ्लोर लेंथ वाले एंब्रॉयडरी सूट पहन सज सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्लीव्स एंब्रॉयडरी सूट

अगर आपको प्लेन सूट के साथ एंब्रॉयडरी वर्क पसंद है तो श्रद्धा कपूर का यह सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सूट के स्लीव्स में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी अनारकली सूट

सोनाक्षी सिन्हा का गोटा पट्टी वाला सिल्क लॉन्ग सूट किसी भी त्योहार को खास बना देगा। ऐसे शूट के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा विद सिल्क सूट

आजकल प्लेन सूट के साथ डिजाइनर दुपट्टा पहनने का फैशन खूब चला है। आप भी अपने वॉर्डरोब में किसी भी प्लेन कुर्ते को पसंद कर मैचिंग दुपट्टा पहन सकती हैं।

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

हैवी फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी सूट

श्रद्धा कपूर का हैवी फ्लोर लेंथ एंब्रॉयडरी सूट रीक्रिएट किया जा सकता है। ऐसे शूट आपको 4000 से 5000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

बनारसी सिल्क सूट

आप सिल्क साड़ी से लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ती भी बनवा सकती हैं। ऐसे शूट के बॉर्डर में गोटा पट्टी जरूर लगवाएं। साथ में हैवी ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: INSTAGRAM

जन्माष्टमी पर लगना है अलग तो Try करें अंबानी लेडीज से Designer Lehenga

दवाइयों नहीं इन मसालों से कंट्रोल होगा BP! तुरंत करें खाने में शामिल

चेहरे पर दिखेगा राधिका सा नूर,जन्माष्टमी में चुनें Nita Ambani सा लुक

फिगर देख बुढ़ापा रहेगा कोसो दूर, पिये Nita Ambani का ये ग्रीन जूस