Holi में फोन से click करें धांसू फोटो, कैमरे में फॉलो करें ये ट्रिक्स

Lifestyle

Holi में फोन से click करें धांसू फोटो, कैमरे में फॉलो करें ये ट्रिक्स


 

Image credits: Pinterest
<p>होली के रंग से जब माहौल रंगीला हो जाता है तो बस उसे निहारते रहने का मन करता है। अगर आपको होली की यादों को बेहतरीन बनाना है तो होली में फोन से क्लिक करने के कुछ तरीके जान लें।</p>

होली में फोन से क्लिक के बेहतरीन तरीके

होली के रंग से जब माहौल रंगीला हो जाता है तो बस उसे निहारते रहने का मन करता है। अगर आपको होली की यादों को बेहतरीन बनाना है तो होली में फोन से क्लिक करने के कुछ तरीके जान लें।

Image credits: Pinterest
<p>जब आपको बैकग्राउंट ब्लर करना हो तो पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें। ऑब्जेक्ट की सटीक क्लिक के लिए पोर्ट्रेट मोड बेस्ट होता है। </p>

होली में प्रोफेशनल क्लिक के लिए इस्तेमाल करें पोर्ट्रेट मोड

जब आपको बैकग्राउंट ब्लर करना हो तो पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें। ऑब्जेक्ट की सटीक क्लिक के लिए पोर्ट्रेट मोड बेस्ट होता है। 

Image credits: Pinterest
<p>अगर होली में एक्शन को बेस्ट क्वालिटी के साथ क्लिक करना है तो फोन के कैमरे में Burst Mode ऑन कर लें। जैसे कि किसी पर गुलाल उड़ाते या डांस की Burst Mode में अच्छी फोटो आएंगी। </p>

होली के एक्शन को फ्रीज करने के लिए Burst Mode

अगर होली में एक्शन को बेस्ट क्वालिटी के साथ क्लिक करना है तो फोन के कैमरे में Burst Mode ऑन कर लें। जैसे कि किसी पर गुलाल उड़ाते या डांस की Burst Mode में अच्छी फोटो आएंगी। 

Image credits: Pinterest

जब होली के रंग चढ़ेंगे स्लो मोशन में

कैमरे में एक ऑप्शन स्लो मोशन वीडियो बनाने का होता है। आप फ्रेंड्स के साथ जब रंगों से प्रैंक करें तो उस कैंडिड एक्शन को स्लो मोशन वीडियो बनाकर कैप्चर कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

बेहतरीन शॉट्स के लिए प्रो मोड होता है बेस्ट

जो लोग कैमरा क्लिक एक्सपर्ट होते हैं वो शॉट्स को कंट्रोल के साथ प्रो मोड में क्लिक करते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

नजारों के क्लिक करने के लिए वाइट एंगल से ले फोटो

जब आपको एक साथ होली के पूरे माहौल को कैप्चर करना हो तो ऐसे में आप अल्ट्रा-वाइड एंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 

Image credits: Pinterest

होली में कैमरे के लेंस को न होने दे गंदा

होली में चूंकि चारों ओर रंग बिखरे होते हैं तो ऐसे में फोन के लेंस के गंदा हो जाने के चांसेज ज्यादा रहते हैं। इस कारण से फोटो खराब आ सकती है। कैमरे के लेंस को रखें। 

Image credits: Pinterest

होली पर पहने Deepika के ट्रेंडी झुमके, पति कहेंगे "सुबह होने न दे"

राजनीती ही नहीं लव लाइफ में भी संघर्ष किया है Arvind Kejriwal ने

ईद में बरसेगा चेहरे पर नूर, जब पहनेंगी गौहर खान के 10 सूट

40+ में दिखेगी संतूर वाली मम्मी,पहनें Debina Bonnerjee के 8 Blouse