Lifestyle
होली के रंग से जब माहौल रंगीला हो जाता है तो बस उसे निहारते रहने का मन करता है। अगर आपको होली की यादों को बेहतरीन बनाना है तो होली में फोन से क्लिक करने के कुछ तरीके जान लें।
जब आपको बैकग्राउंट ब्लर करना हो तो पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें। ऑब्जेक्ट की सटीक क्लिक के लिए पोर्ट्रेट मोड बेस्ट होता है।
अगर होली में एक्शन को बेस्ट क्वालिटी के साथ क्लिक करना है तो फोन के कैमरे में Burst Mode ऑन कर लें। जैसे कि किसी पर गुलाल उड़ाते या डांस की Burst Mode में अच्छी फोटो आएंगी।
कैमरे में एक ऑप्शन स्लो मोशन वीडियो बनाने का होता है। आप फ्रेंड्स के साथ जब रंगों से प्रैंक करें तो उस कैंडिड एक्शन को स्लो मोशन वीडियो बनाकर कैप्चर कर सकते हैं।
जो लोग कैमरा क्लिक एक्सपर्ट होते हैं वो शॉट्स को कंट्रोल के साथ प्रो मोड में क्लिक करते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।
जब आपको एक साथ होली के पूरे माहौल को कैप्चर करना हो तो ऐसे में आप अल्ट्रा-वाइड एंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
होली में चूंकि चारों ओर रंग बिखरे होते हैं तो ऐसे में फोन के लेंस के गंदा हो जाने के चांसेज ज्यादा रहते हैं। इस कारण से फोटो खराब आ सकती है। कैमरे के लेंस को रखें।