Lifestyle

होली पर पहने Deepika के ट्रेंडी झुमके, पति कहेंगे "सुबह होने न दे"

Image credits: our own

स्टोन झुमका

इस तरह का स्टोन झुमका आजकल फैशन में है जो हर कलर में मिल जाता है। लोकल बाजार हो या ऑनलाइन आप सौ से डेढ़ सौ रुपए में या आसानी से मिल जाता हैं।

Image credits: our own

थ्रेड झुमका

थ्रेड झुमका वेस्टर्न आउटफिट के लिए परफेक्ट होता है लेकिन यंग गर्ल्स  सूट पर भी पहनती है और इसका भी प्राइस पॉकेट फ्रेंडली होता है । ₹100 के अंदर आपको यह झुमका बाजार में मिल जाएगा।

Image credits: our own

गोल्ड झुमका

झुमका काफी यूनिक है इसे पहन कर जवब किसी भी महफिल में जाएंगे तो लोग आपसे इस झुमके के बारे में जरूर पूछेंगे। इस तरह का झुमका भी बाजार में डेढ़ सौ से ₹200 का आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

मोती की बालिया

मोती की बालियों का चलन इन दिनों काफी है यह बालिया भी वेस्टर्न आउटफिट के लिए परफेक्ट होती है लेकिन आप चाहे तो सूट पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

पिंक हार्ट शेप झुमका

वर्किंग लेडिज के लिए यह झुमका एकदम परफेक्ट है आप अपने आउटफिट से मार्क करके इसको पहन सकती हैं लोकल बाजार में यह आपको 200 से ढाई साल तक आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

चांदबली

चांद बालि का अलग ही क्रेज है। एथेनिक आउटफिट पर यह सोने पर सुहागे का काम करती है साड़ी हो लहंगा हो या फिर कुर्ता सेट चांद वाली पहन कर आप चांद जैसी लगने लगते हैं।

Image credits: our own

ऑक्सिडाइज्ड झुमका

ऑक्सिडाइज्ड झुमका इन दोनों ट्रेंड में है ऑफिस गर्ल्स कॉलेज गर्ल्स से खूब पसंद कर रही है कॉटन सूट पर ऑक्सिडाइज झुमका बहुत ही अच्छा लगता है और बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली होता है।

 

Image credits: our own

पर्ल स्टड्स

दीपिका ने मोतियों का फेक कॉलर पहना है और उसी की मैचिंग से मोतियों का स्टड्स पहना है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है ।

Image credits: our own

राजनीती ही नहीं लव लाइफ में भी संघर्ष किया है Arvind Kejriwal ने

ईद में बरसेगा चेहरे पर नूर, जब पहनेंगी गौहर खान के 10 सूट

40+ में दिखेगी संतूर वाली मम्मी,पहनें Debina Bonnerjee के 8 Blouse

किसी महारानी से नहीं लगेंगी कम, पहने रानी मुखर्जी स्टाइल साड़ी