Lifestyle
इस तरह का स्टोन झुमका आजकल फैशन में है जो हर कलर में मिल जाता है। लोकल बाजार हो या ऑनलाइन आप सौ से डेढ़ सौ रुपए में या आसानी से मिल जाता हैं।
थ्रेड झुमका वेस्टर्न आउटफिट के लिए परफेक्ट होता है लेकिन यंग गर्ल्स सूट पर भी पहनती है और इसका भी प्राइस पॉकेट फ्रेंडली होता है । ₹100 के अंदर आपको यह झुमका बाजार में मिल जाएगा।
झुमका काफी यूनिक है इसे पहन कर जवब किसी भी महफिल में जाएंगे तो लोग आपसे इस झुमके के बारे में जरूर पूछेंगे। इस तरह का झुमका भी बाजार में डेढ़ सौ से ₹200 का आसानी से मिल जाएगा।
मोती की बालियों का चलन इन दिनों काफी है यह बालिया भी वेस्टर्न आउटफिट के लिए परफेक्ट होती है लेकिन आप चाहे तो सूट पर भी पहन सकती हैं।
वर्किंग लेडिज के लिए यह झुमका एकदम परफेक्ट है आप अपने आउटफिट से मार्क करके इसको पहन सकती हैं लोकल बाजार में यह आपको 200 से ढाई साल तक आसानी से मिल जाएगा।
चांद बालि का अलग ही क्रेज है। एथेनिक आउटफिट पर यह सोने पर सुहागे का काम करती है साड़ी हो लहंगा हो या फिर कुर्ता सेट चांद वाली पहन कर आप चांद जैसी लगने लगते हैं।
ऑक्सिडाइज्ड झुमका इन दोनों ट्रेंड में है ऑफिस गर्ल्स कॉलेज गर्ल्स से खूब पसंद कर रही है कॉटन सूट पर ऑक्सिडाइज झुमका बहुत ही अच्छा लगता है और बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली होता है।
दीपिका ने मोतियों का फेक कॉलर पहना है और उसी की मैचिंग से मोतियों का स्टड्स पहना है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है ।