होली पर दिखेंगी 1नंबर,पुराने कपड़ों से यूं तैयार करें स्टाइलिश आउटफिट
lifestyle Mar 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
Holi आउटफिट घर पर करें तैयार
इस बार 25 मार्च को होली खेली जाएगी। वहीं अगर आपने अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। पुराने कपड़ों से भी स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्कर्ट विद व्हाइट शर्ट
लॉन्ग स्कर्ट लगभग हर किसी के पास होती है। आप इसके साथ मैचिंग या फिर कंट्रास्ट में शर्ट वियर कर सकती हैं। ये सेसी लुक देता है। आप हैवी लुक के लिए सेटल मेकअप और इयररिंग्स चुनें।
Image credits: insta
Hindi
जींस-टॉप विद श्रग
होली पर ब्लू जींस,व्हाइट टॉप भी पहन सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए शॉर्ट-लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट होली के लिए बेस्ट है। बड़े इयररिंग्स अटायर के साथ खिलेंगे।
Image credits: insta
Hindi
साड़ी
अगर साड़ी पहनना पसंद हैं तो होली पर व्हाइट साड़ी को किसी भी कलर के डार्क ब्लाउज संग वियर करें। गोल्डन जूलरी और मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: insta
Hindi
प्लेन प्लाजो सेट
आपके पास व्हाइट प्लाजो हैं तो इसे मैचिंह कुर्ती या फिर रेड,ब्लू और पिंक कुर्ती के साथ वियर करें। मल्टीकलर दुपट्टा होली की वाइब देगा। आप चांदबालियां पहनकर महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
प्लाजो विद ट्यूब टॉप
इन दिनों ट्यूब टॉप क्रेज में है। वेस्टर्न वियर पहनना चाहती हैं तो प्लाजो संग ट्यूब टॉप कैरी सकती हैं। ये सेसी लुक देने के साथ ग्लैमरस लगते हैं। होली के लिए ये अटायर बेस्ट है।
Image credits: insta
Hindi
लहंगा
वहीं होली इवेंट में जाना है तो लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। आप व्हाइट प्लेन स्कर्ट को किसी भी प्लेन ब्लाउज संग वियर करें। मल्टीकलर दुपट्टा संग ये बिल्कुल लहंगा जैसा लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
रेनबो मैक्सी ड्रेस
रेनबो मैक्सी ड्रेस बहुत कफर्टेबल होती है। ऑफिस होली पार्टी के लिए ये बेस्ट है। आप इसमें रंग भी खेल सकेंगी और फैशनेबल भी लगेंगी। 500-700 में ये ड्रेस आराम से मिल जाएगी।