लगेगा जमीं पर उतरा आया है सितारा! चुनें Mrunal Thakur से 8 Trendy Suit
Hindi

लगेगा जमीं पर उतरा आया है सितारा! चुनें Mrunal Thakur से 8 Trendy Suit

गोल्डन जरी सिल्क सूट
Hindi

गोल्डन जरी सिल्क सूट

पार्टी वियर के लिए जरी वर्क वाले सिल्क सूट बहुत खूबसूरत लगते हैं। सफेद अनारकली में गोल्डन वर्क वाला कुर्ता चुन   आप भी गजब कमाल लग सकती हैं।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
एम्ब्रॉयडरी शरारा सेट
Hindi

एम्ब्रॉयडरी शरारा सेट

ऑफ व्हाइट कलर के एम्ब्रॉयडरी शरारा सेट में ब्लू कलर का दुपट्टा वाकई गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप भी एक बार इस तरह के कॉन्ट्रास्ट कलर सूट को ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
फ्लोरल प्रिंट फ्लोर लेंथ सीक्वेन सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फ्लोर लेंथ सीक्वेन सूट

आजकल फ्लोर लेंथ वाले अनारकली सूट का फैशन जोरो पर है। आप भी मृणाल की तरीके पिंक कलर के फ्लोरल औ सीक्वेन वर्क वाले अनारकली वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल कॉटन सूट

बारिश के मौसम में वाइब्रेंट कलर के प्रिंटेड कॉटन सूट सोबर लुक देते हैं। आप पैंट या फिर सलवार के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

स्लीवलेस एम्ब्रॉयडरी अनारकली

किसी खास फंक्शन में साड़ी या फिर लहंगा पहनने का मन नहीं है? आप मृणाल कपूर के इस हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली को ऑप्शन के रूप में पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

स्ट्रेट एम्ब्रॉयडरी सूट

बंद गले के सूट भी आपके फिगर को बखुबी फ्लॉन्ट करते हैं। आप पार्टी वियर के लिए भी एंब्रॉयडरी वर्क वाले स्ट्रेट गला बंद सूट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

डीप वी नेक अनारकली

इन दिनों ऑर्गेंजा से लेकर शिफॉन तक के फैब्रिक में आपको अनारकली सूट आसानी से मिल जाएंगे। आप फ्लोरल प्रिंट वाले डिफरेंट फैब्रिक के अनारकली पसंद करें।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur

BF हो जाएगा लट्टू,जब फंक्शन में पहनेंगी Manushi Chhillar से 8 ब्लाउज

ननद रानी ने पार की हदें,हल्दी में Isha Ambani ने पहना लाखों का लहंगा

शादी से भी लग्जरी होगा अनंत-राधिका का हनीमून,बुक किया प्राइवेट आइलैंड!

लहंगा-सूट या साड़ी, राधिका मर्चेंट की हल्दी से रिक्रिएट करें ये 4 Look